झारखंड विधानसभा चुनाव 4th फेज: नक्सल इलाकों में बेरोक-टोक हुआ मतदान

गिरिडीह जिले की पांच और बोकारो जिले की दो विधानसभा सीटों पर सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. हालांकि शहरी वोटरों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के वोटरों ने ज्यादा उत्साह दिखाया. इन इलाकों में सुबह 6.30 बजे से ही वोटरों की कतार लगने लगी थी. महिलाओं और युवतियों में भी खासा उत्साह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 5:18 AM
गिरिडीह जिले की पांच और बोकारो जिले की दो विधानसभा सीटों पर सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. हालांकि शहरी वोटरों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के वोटरों ने ज्यादा उत्साह दिखाया. इन इलाकों में सुबह 6.30 बजे से ही वोटरों की कतार लगने लगी थी. महिलाओं और युवतियों में भी खासा उत्साह दिखा. गिरिडीह के पांच विधानसभा क्षेत्र गिरिडीह, डुमरी, जमुआ, बगोदर, गांडेय और डुमरी के कई इलाके नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आते हैं, लेकिन कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था थी.
आधी आबादी ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
बोकारो : धीमी चाल, प्रति दो घंटे 10 फीसदी की रफ्तार से मतदान
बोकारो विधानसभा क्षेत्र में मतदान की रफ्तार काफी धीमी थी. आसमान में बादल छाये थे. लोग घरों से कम ही निकल रहे थे. दोपहर से रफ्तार थोड़ी तेज हुई. मतदान की औसतन रफ्तार प्रति दो घंटा मात्र 10 प्रतिशत ही रही. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. हालांकि कहीं बोगस वोटिंग तो कहीं स्लो वोटिंग की शिकायत पर रार दिखा. लेकिन पुलिस बल ने बूथ पर आकर मामले को शांत किया.
अंकूर स्कूल कैंप 02 के बूथ संख्या 323 पर में 06 महिलाओं ने बोगस वोटिंग का आरोप लगाया. इसकी सूचना चुनाव आयोग के पोर्टल पर की गयी. वहीं चास स्थित एसएस स्कूल के सामने हो-हल्ला की शिकायत आयी. पुलिस को आते देख, हल्ला करने वाले फरार हो गये. उलगोड़ा गांव में मतदान का बहिष्कार किया गया. वहीं बनसिमलि में पूर्व घोषित चुनाव बहिष्कार को लोगों ने वापस ले लिया. लोग घर से निकले व लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया.
चंदनकियारी : महिलाओं ने उत्साह से किया मतदान, दिखीं लंबी कतारें
चंदनकियारी विधानसभा में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण हुआ. खराब मौसम होने के बाद भी लोगों का उत्साह बरकरार रहा. खासकर महिला मतदाताओं को काफी उत्साह था. सभी बूथों पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार दिखी. दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता भी पीछे नहीं रहे. दिव्यांग मतदाताओं को उसके परिवार के लोग सहारा देकर ला रहे थे.
भाजपा प्रत्याशी अमर बाउरी ने सपरिवार बूथ संख्या 218 पर मतदान किया. आजसू प्रत्याशी उमाकांत रजक ने चास प्रखंड के कुशमा गांव स्थित बूथ संख्या 43 पर मतदान किया. झामुमो प्रत्याशी विजय रजवार बूथ संख्या 51 में मतदान किया. बूथ संख्या 175, 200, 224 में वीवी पैट खराबी होने के कारण मतदान थोड़ी देर के लिये बाधित रहा. वीवी पैट बदलने के बाद इन बूथों पर मतदान का रफ्तार तेजी से बढ़ा. इस विधानसभा में कुल 13 मॉडल बूथ बनाये गये थे. इसमें बरकामा व चंदनकियारी के बालिका मध्य विद्यालय में किसी तरह की व्यवस्था नहीं थी.
गिरिडीह : शहरी क्षेत्रों में सुस्त, तो गांवों में चुस्त दिखे वोटर
गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के शहरी इलाके में वोटर सुस्त दिखे, वहीं ग्रामीण इलाके में मतदाताओं में जोश देखा गया. शहर में जहां दो-चार वोटर ही एक साथ बूथ पर नजर आ रहे थे. वहीं ग्रामीण इलाके खासकर पीरटांड़ के सुदूरवर्ती इलाके में वोटरों की कतार देखी जा रही थी. इस सीट पर भाजपा के निर्भय कुमार शाहबादी, जेएमएम के सुदिव्य कुमार सोनू व जेवीएम के चुन्नूकांत के अलावा 12 प्रत्याशी मैदान में हैं.
इन प्रत्याशियों के फैसला दोपहर तीन बजे तक इवीएम में कैद हो गया. इधर, मतदान को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी.
उग्रवाद प्रभावित इलाके खासकर पीरटांड़ के बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. दोपहर एक बजे तक गिरिडीह विधानसभा सीट पर 47.75 प्रतिशत ही मतदान हो सका था. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मतदान को ले लोग उत्साहित नजर आ रहे थे. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा बल भी तैनात दिखे.
गांडेय : सुबह से ही निकलने लगे थे मतदाता, उत्साह से दिया वोट
गांडेय विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में कैद हो गया. यहां कुल 375 बूथों में क्षेत्र के 2 लाख 68 हजार 851 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था.
जिले के एक मात्र गांडेय विधानसभा क्षेत्र में बूथ एप्प सिस्टम से मतदान को ले जहां मतदाताओं में उत्सुकता दिखी वहीं प्रशासनिक पदाधिकारी व मतदान कर्मी भी नये सिस्टम से मतदान कराने को ले गंभीर दिखे. सुबह सात बजे से प्रारंभ हुए मतदान में गांडेय विस क्षेत्र के पॉश इलाके में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ी, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में नौ बजे के बाद बूथों में भीड़ नजर आयी.
इधर, गांडेय के बूथ संख्या 313(पुराना पंचायत भवन फुलची) एवं 341(यूएमएस बदगुंदा उत्तरी भाग) में इवीएम खराब होने की सूचना मिली. हालांकि, सूचना पर तत्काल इवीएम बदल कर मतदान प्रारंभ कराया गया. मिला जुलाकर पूरे विस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण तरीके से मतदान हुआ.
बगोदर : सुबह 6.30 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लग गयी थी कतार
बगोदर विधानसभा चुनाव को लेकर बगोदर, बिरनी व सरिया प्रखंड के 454 बूथों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान को लेकर सुबह के साढ़े छह बजे से ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बूथों में महिला व पुरुषों की कतार लग गयी. उत्साहित मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग कर मोबाइल से सेल्फी लेते देखे गए. बता दें कि इस सीट पर भाजपा के नागेंद्र महतो, भाकपा माले के विनोद कुमार सिंह, जेवीएम की रजनी कौर, आजसू के अनूप पांडेय समेत 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों के भाग्य वोटरों ने ईवीएम में कैद कर दिया.
बगोदर में दिन बढ़ते ही वोट का प्रतिशत बढ़ता गया. जहां सुबह 9 बजे तक 12.92 प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 34.63 प्रतिशत तो दोपहर 1 बजे तक 53.96 प्रतिशत वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया. इस विधानसभा सीट पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. सभी बूथों पर जवानों की तैनाती की गयी थी. इसी तरह उग्रवाद प्रभावित इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी.
जमुआ : सुबह से थी सुस्ती, पर दिन चढ़ते ही पहुंचने लगे वाेटर
जमुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जमुआ प्रखंड के 238 व देवरी प्रखंड के 162 समेत विधानसभा क्षेत्र के कुल 400 मतदान केंद्रों में सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ. वहीं देवरी प्रखंड के हरला व भोजपुरो गांव के ग्रामीणों द्वारा वोट बहिष्कार की वजह से मतदान केंद्र संख्या 50, 51 व 52 पर एक भी वोट नहीं पड़े. अंततः दोपहर तीन बजे मतदान करवाने पहुंचे मतदान कर्मियों को बिना वोट के ही इवीएम को सील करना पड़ा.
इधर,मध्य विद्यालय चतरो स्थित मतदान केंद्र संख्या 141 पर इवीएम व वीवीपैट मशीन की सेटिंग में विलंब की वजह से बीस मिनट देर से मतदान शुरू हुआ. दूसरी ओर रविवार को हुई बारिश से ठंड व कोहरे के प्रभाव के कारण सुबह में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं संख्या कम रही, लेकिन ज्यों-ज्यों दिन चढ़ता गया, मतदाताओ का उत्साह बढ़ता गया. साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओ की भीड़ उमड़ने लगी. जमुआ विधानसभा में चौदह प्रत्याशी मैदान में हैं.
डुमरी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान, पर वाेट प्रतिशत गिरा
डुमरी विधानसभा सीट पर जेएमएम के प्रत्याशी जगरनाथ महतो, भाजपा के प्रदीप साव, आजसू की यशोदा देवी समेत 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस सीट पर दोपहर तीन बजे तक मतदान शांति पूर्ण तरीके से हुआ.
दोपहर एक बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार डुमरी में 53.42 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया. यहां ठंड के बावजूद सुबह से ही मतदाता बूथों पर पहुंचने लगे. बुजुर्ग, दिव्यांग के साथ-साथ युवा व फर्स्ट वोटर भी केंद्र पर पहुंचे. डुमरी के इसरी में महिला बूथ बनाया गया था. यहां महिला कर्मी मतदान करा रही थीं. इस बूथ पर वोटरों की कतार दोपहर दो बजे तक लगी रही. इधर, इस सीट के उत्तराखंड व उपरघाट के इलाके में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी.
उग्रवाद प्रभावित इलाके के बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. उग्रवाद प्रभावित छछंदों बूथ पर दो बजे तक काफी संख्या में महिला और पुरुष वोटर कतार में लगे रहे. कुल मिलाकर इलाके से कहीं कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है. क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा.

Next Article

Exit mobile version