profilePicture

पीट-पीट कर हत्या का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

मामला जमुआ थाना क्षेत्र के सवईटांड़ काप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2019 2:44 AM

मामला जमुआ थाना क्षेत्र के सवईटांड़ का

पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी
जमुआ : जमुआ में पूर्व से घात लगाये लोगों द्वारा पीट-पीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. मामले को ले मृतक सहदेव यादव (48)की पत्नी चमेली देवी ने जमुआ थाना में आवेदन देकर कई पड़ोसियों पर मारपीट कर पति की हत्या का आरोप लगाया है. घटना थाना क्षेत्र के सवईटांड़ गांव की है.
चमेली देवी ने जमुआ थाना में दिये आवेदन में कहा कि रोज की तरह बुधवार की शाम को उसके पति सहदेव यादव कहीं गये थे और पैदल अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच पूर्व से घात लगाये सवईटांड़ के ही कारू यादव, प्रकाश यादव, ऋतु यादव, दिनेश यादव, सिकेंद्र यादव आदि ने गाली-गलौज शुरू कर दी.
जब मेरे पति ने मना किया तो सभी ने लात व मुक्के से मारपीट शुरू कर दी. इस क्रम में मेरे पति बेहोश होकर गिर गये. गिरने के बावजूद उक्त लोग मारते-पीटते रहे. हो-हल्ला सुनकर जब घर से निकले तो पति को बेहोश पाया. आनन-फानन में इलाज के लिए जमुआ स्थित दुबे नर्सिंग होम लाये. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के रांची रेफर कर दिया. इसके बाद शुक्रवार को रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी.
इधर, जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या 334/19 दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version