गिरिडीह : 72 दिन से लापता युवक की हत्या, कुएं में मिला शव
गिरिडीह : 72 दिन पूर्व लापता युवक की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया. घटना का खुलासा मामले में पकड़े गये तीन युवकों से पूछताछ के बाद रविवार को हुआ है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने छानबीन की, जिसके बाद कुएं से सड़ा-गला शव बरामद किया गया. शव की पहचान मृतक के […]
गिरिडीह : 72 दिन पूर्व लापता युवक की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया. घटना का खुलासा मामले में पकड़े गये तीन युवकों से पूछताछ के बाद रविवार को हुआ है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने छानबीन की, जिसके बाद कुएं से सड़ा-गला शव बरामद किया गया. शव की पहचान मृतक के परिजनों ने की.
मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरहाटांड़ निवासी 25 वर्षीय सतीश सिंह उर्फ गब्बर था. 12 दिसंबर को गरहाटांड़ निवासी सहदेव सिंह ने अपने पुत्र की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस की थी. उन्होंने पुलिस को दिये आवेदन में कहा था कि उनका पुत्र सतीश 10 अक्तूबर की सुबह पांच बजे काम के लिए घर से निकला, लेकिन नहीं लौटा. इस शिकायत पर मुफस्सिल पुलिस जांच में जुटी थी.
युवक ने खोला राज : खोजबीन के क्रम में शनिवार को इसी गांव के एक युवक ने गांव के कुछ लोगों के पास कहा कि सतीश की हत्या हो चुकी है. युवक के इस बयान को परिजनों व ग्रामीणों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो मुफस्सिल थाना प्रभारी को दिखाया. वीडियो में युवक ने हत्या करनेवाले समेत वहां मौजूद चारों युवकों का नाम लिया. इसके बाद पुलिस गरहाटांड़ के ही बीरू तांती, मिथुन तांती व चाडों नामक युवकों को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. पूछताछ में तीनों ने लापता सतीश की हत्या करने व शव को रेलवे पटरी के समीप एक कुआं में डाल देने की बात बतायी. इसके बाद थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, सअनि मंडल व मुंशी नित्यानंद भोक्ता सदल बल उस कुएं के पास पहुंचे, जहां पर सतीश के शव को डालने की बात बतायी गयी थी.
ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से कुएं में जमा पानी को निकालने के लिए मोटर लगाया गया और झग्गर भी डाला गया. दोपहर में शुरू हुई इस प्रक्रिया के तीन घंटे के बाद सड़ा-गला शव मिला. थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि 72 दिनों से लापता युवक की हत्या उसके गांव के चार लोगों ने कर दी.