हत्या मामले में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गहराटांड़ का मामला गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरहाटांड़ के सतीश सिंह उर्फ गब्बर सिंह के हत्या मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इस मामले में गिरफ्तार बीरू तांती, मिथुन हाड़ी एवं रविन्द्र राय को पुलिस ने अदालत में प्रस्तुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 1:00 AM

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गहराटांड़ का मामला

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरहाटांड़ के सतीश सिंह उर्फ गब्बर सिंह के हत्या मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इस मामले में गिरफ्तार बीरू तांती, मिथुन हाड़ी एवं रविन्द्र राय को पुलिस ने अदालत में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया है. प्राथमिकी मृतक गब्बर सिंह के पिता सहदेव सिंह के फर्द बयान के आधार पर दर्ज किया गया है.

फर्द बयान सअनि अशोक कुमार मंडल द्वारा दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उसका बेटा सतीश काम के लिए बाहर जाता था और 15 महिना दिनों बाद वापस अपना घर आता था. 10 दिसंबर 2019 को काम करने के नाम से उसका बेटा घर से निकला और दो महिना बीत जाने के बाद भी नहीं लौटा. इस दौरान उसके द्वारा फोन से भी संपर्क नहीं किया गया. बहुत खोजबीन किए परंतु कुछ पता नहीं चला.

इसके बाद थाना में उसके गुमशुदा होने का आवेदन 14 दिसंबर को दिया. 22 दिसंबर को उसके आवेदन की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी अशोक कुमार मंडल द्वारा बताया गया कि उनके लापता पुत्र सतीश सिंह की हत्या 10 अक्तूबर को ही उसके गांव के ही बीरू तांती, मिथुन हाड़ी, रवींद्र राय एवं अविनाश राय द्वारा कर दी गयी है और इनके द्वारा बताया गया है कि उसके लाश को पाठकहीर स्थित रेलवे लाइन के पश्चिम में पुराने कुएं में डाल दिये हैं.

इस सूचना पर वे अपने परिजनों एवं पुलिस के साथ अभियुक्तों द्वारा बताये गये उक्त कुआं के पास आया और सैकड़ों लोगों के सामने उस कुआं का पानी मशीन से बाहर निकाला तो कुआं में उसके पुत्र सतीश सिंह की क्षत विक्षत लाश मिली.

Next Article

Exit mobile version