युवक पर जानलेवा हमला, रिवाॅल्वर की बट से मारकर किया घायल
रिवाॅल्वर से किया फायर, शरीर को छूते हुई निकली गोली गिरिडीह : कुछ लोगों ने एक युवक पर सरेआम जानलेवा हमला कर दिया. पहले युवक पर रिवाॅल्वर से फायर किया गया. गोली युवक के शरीर को छूते हुए निकल गयी. इसके बाद युवक के सिर पर रिवाॅल्वर की बट से वार किया गया. इससे युवक […]
रिवाॅल्वर से किया फायर, शरीर को छूते हुई निकली गोली
गिरिडीह : कुछ लोगों ने एक युवक पर सरेआम जानलेवा हमला कर दिया. पहले युवक पर रिवाॅल्वर से फायर किया गया. गोली युवक के शरीर को छूते हुए निकल गयी.
इसके बाद युवक के सिर पर रिवाॅल्वर की बट से वार किया गया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में युवक को सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया है. घटना सोमवार की शाम पचंबा थाना इलाके के चैताडीह की है.
बताया जाता है कि बुलाकी रोड(स्टेशन रोड) निवासी इमरान अहमद का 35 वर्षीय पुत्र शहबाज अहमद उर्फ चंदन 6 नंबर भंडारीडीह में खटाल का निर्माण करा रहा है. सोमवार की शाम वह अपने खटाल से वापस स्टेशन रोड जा रहा था. इसी क्रम में हुट्टी बाजार के दो लोगों ने उसे रोक कर रंगदारी की मांग की.
रंगदारी नहीं देने पर दोनों ने उस पर गोली चला दी. गोली उसके शरीर को छूते हुए निकल गयी. इसके बाद रिवाॅल्वर के बट से वार किया गया. घायल शहबाज अहमद उर्फ चंदन ने डबलू नामक युवक पर हमला करने का आरोप लगाया है. इधर घटना की सूचना पर काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस आरोपियों की खोज में जुट गयी है.