क्रिसमस पर क्रिश्चियन हिल में उमड़ते हैं पर्यटक
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के बनखंजो स्थित क्रिश्चियन हिल में 25 दिसंबर के दिन काफी संख्या में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. इस दिन यहां लोग परिजनों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. यह हिल शहरी क्षेत्र शास्त्री नगर से कुछ दूरी पर स्थित बनखंजों में स्थित है. शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए यह […]
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के बनखंजो स्थित क्रिश्चियन हिल में 25 दिसंबर के दिन काफी संख्या में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. इस दिन यहां लोग परिजनों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचते हैं.
यह हिल शहरी क्षेत्र शास्त्री नगर से कुछ दूरी पर स्थित बनखंजों में स्थित है. शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए यह स्थान पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध है. प्रत्येक वर्ष यहां दिसंबर माह के शुरू होते ही भीड़ जुटने लगती है. 25 दिसंबर और एक जनवरी के दिन यहां काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि तो अगर इसे पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित कर दिया जाता तो यहां दूसरे प्रदेशों से भी लोग घूमने के लिए पहुंचते.
लोगों का कहना है कि 25 दिसंबर और एक जनवरी को यहां लोगों की भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि इसे नियंत्रित करने के लिए स्थानीय युवकों की अलग-अलग टीम बनायी जाती है. एक जनवरी के दिन यहां मेला सा नजारा देखने को मिलता है. बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले व खान-पान के कई स्टॉल लगाये जाते हैं. वहीं लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल के जवान भी तैनात रहते हैं. लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द इसे पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने की मांग की है.