नक्सली के नाम पर व्यवसायियों से मांगी दो लाख रुपये की लेवी

बेंगाबाद की गोलगो पंचायत के मोहनियापहाड़ी जंगल में साटे गये पोस्टर 26 दिसंबर की रात दक्षिण साइड पहाड़ी में पहुंचाने का फरमान जारी शरारती तत्वों की करतूत होने की कही जा रही है बात, पुलिस कर रही जांच बेंगाबाद : गोलगो पंचायत के मोहनियापहाड़ी जंगल में नक्सली संगठन एमसीसी के नाम जगह-जगह पोस्टरबाजी कर दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 3:05 AM

बेंगाबाद की गोलगो पंचायत के मोहनियापहाड़ी जंगल में साटे गये पोस्टर

26 दिसंबर की रात दक्षिण साइड पहाड़ी में पहुंचाने का फरमान जारी
शरारती तत्वों की करतूत होने की कही जा रही है बात, पुलिस कर रही जांच
बेंगाबाद : गोलगो पंचायत के मोहनियापहाड़ी जंगल में नक्सली संगठन एमसीसी के नाम जगह-जगह पोस्टरबाजी कर दो कारोबारियों से दो लाख रुपये लेवी मांगी गयी है. लेवी की राशि 26 दिसंबर की रात दक्षिण साइड पहाड़ी में पहुंचाने का फरमान जारी किया गया है.
राशि पहुंचाने के लिए एक या दो आदमी को ही जाने का निर्देश दिया गया है, नहीं तो घर से उठा ले जाने की धमकी दी गयी है. काफी संख्या में की गयी इस पोस्टरबाजी से इलाके में दहशत है. हालांकि, पुलिस के साथ कुछ लोग इसे शरारती तत्वों की करतूत बता रहे हैं.
क्या है मामला : गोलगो पंचायत अंतर्गत मोहनियापहाड़ी जंगल बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पारडीह मोड़ से तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित है. सुरक्षित वन भूमि पर कई एकड़ में वनक्षेत्र फैला हुआ है. घने साल और अकेसिया से आच्छादित जंगल में दिन में भी अकेले गुजरने में डर लगता है. इस क्षेत्र में एक-दो घर के अलावा चारों और जंगल ही जंगल है.
उक्त घने जंगल में गाड़े गये बिजली पोल व मैदान में सोमवार की रात एमसीसी के नाम हाथ से लिखे पोस्टर चिपकाये गये हैं. मंगलवार की सुबह आसपास के गांवों के ग्रामीण व बच्चे जंगल गये थे. जंगल में सादे कागज में लाल रंग के स्कैच पेन से जगह-जगह पर पोस्टर चिपका हुआ था. पोस्टर में चेतन अंसारी और गिरधर तिवारी के नाम से 26 दिसंबर की रात 12 बजे दक्षिण साइड पहाड़ी पर 2 लाख रुपये पहुंचाने का फरमान जारी किया गया है.
जंगल नहीं काटने की दी है हिदायत : चिपकाये गये पोस्टर में से अधिकांश पोस्टर पर चेतन और गिरधर के नाम दो लाख लेवी की मांग की गयी है, जबकि कुछ पोस्टरों के माध्यम से जंगल नहीं काटने की हिदायत दी गयी है. जंगल से हरा पेड़ काटने पर अंजाम बुरा होने की भी धमकी दी गयी है.
छोटा-मोटा धंधा करते हैं दोनों व्यवसायी : चेतन अंसारी नवडीहा ओपी क्षेत्र के कदमपुरा का रहने वाला है. जबकि गिरधर तिवारी गोलगो पंचायत के भवरडीह का रहने वाला है. दोनों छोटे-मोटे धंधेसे जुड़कर रोजगार करते है. दोनों के पास खुद का ट्रैक्टर भी है. जिसे चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं.
क्या कहती है पुलिस : थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने इस मामले को शरारती तत्वों की करतूत बतायी. कहा कि एमसीसी के नाम पोस्टर चिपकाने की सूचना नहीं मिली है. कारोबार में किसी तरह का विवाद के बाद ऐसा कदम उठाया गया हो ऐसी आशंका लगती है. मामले की जांच- पड़ताल करायी जायेगी. जिनका नाम पोस्टर में लिखा हुआ है, उनसे भी जानकारी ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version