इलाज में लापरवाही बरदाश्त नहीं : सुदिव्य

गिरिडीह : गिरिडीह विस क्षेत्र के नवनिर्वाचित झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बुधवार की देर शाम को सदर अस्पताल पहुंच कर वहां इलाजरत मरीजों का हाल जाना. इस दौरान मरीजों के परिजनों से बातचीतकी और चिकित्सकों द्वारा की जा रही इलाज के बारे में जानकारी ली. विधायक श्री सोनू ने अस्पताल के कई वार्डों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 3:11 AM
गिरिडीह : गिरिडीह विस क्षेत्र के नवनिर्वाचित झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बुधवार की देर शाम को सदर अस्पताल पहुंच कर वहां इलाजरत मरीजों का हाल जाना. इस दौरान मरीजों के परिजनों से बातचीतकी और चिकित्सकों द्वारा की जा रही इलाज के बारे में जानकारी ली. विधायक श्री सोनू ने अस्पताल के कई वार्डों का भी निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में इलाजरत मरीज के परिजनों द्वारा विधायक को जानकारी दी गयी कि अस्पताल में सही तरीके से इलाज नहीं हो रहा है. बेहतर इलाज के नाम पर उन्हें रेफर कर दिया जाता है.
यह सुन विधायक श्री सोनू भड़क उठे और चिकित्सक को बुलाकर उन्हें फटकार लगायी. दरअसल सदर अस्पताल में पीरटांड़ प्रखंड के दुबेडीह निवासी बालेश्वर सोरेन नामक एक मरीज सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा था. उसके कंधे पर चोट लगी है. उसका एक्स-रे सदर अस्पताल में नहीं किया गया. यह शिकायत विधायक श्री सोनू को उनके एक कार्यकर्ता रवि मरांडी ने दी. सूचना पर ही विधायक सदर अस्पताल पहुंचे और मरीज के परिजनों से मिलकर उनका हाल जाना.
श्री सोनू ने सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार सिन्हा से भी मोबाइल पर बात कर उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही. इस बाबत विधायक श्री सोनू ने बताया कि अस्पताल में ऑन डयूटी चिकित्सक डाॅ. शशि भूषण चौधरी व सिविल सर्जन डाॅ. अवधेश कुमार सिन्हा से बात कर मरीज का बेहतर से बेहतर इलाज सदर अस्पताल में ही कराने को कहा गया है.
अगर किसी छोटी बीमारी पर मरीजों को रेफर करने की बात कही जाती है तो इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अस्पताल में ही हर मरीजों का बेहतर इलाज होना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मरीजों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version