कुत्तों के आतंक से लोग परेशान, कुत्ता के काटने से महिला जख्मी
चपुआडीह : बेंगाबाद प्रखंड के मानजोरी पंचायत चकरदाहा निवासी बुधन तुरी के पत्नी नवली देवी को कुत्तों ने काट कर जख्मी कर दिया. गुरुवार की दोपहर महिला अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान जा रही थी इस दौरान बीच रास्ते में कुत्तों का झुंड आ पहुंचा और महिला […]
चपुआडीह : बेंगाबाद प्रखंड के मानजोरी पंचायत चकरदाहा निवासी बुधन तुरी के पत्नी नवली देवी को कुत्तों ने काट कर जख्मी कर दिया. गुरुवार की दोपहर महिला अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान जा रही थी
इस दौरान बीच रास्ते में कुत्तों का झुंड आ पहुंचा और महिला पर हमला कर दिया. महिला के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण जुटे और कुत्तों को खदेड़ा. जख्मी महिला को उपचार के लिए बेंगाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.