हत्याकांड में गिरफ्तार नक्सली को भेजा गया जेल
गिरिडीह : गिरिडीह : पीरटांड़ के खेताडाबर निवासी निरंजन सिंह हत्याकांड में शामिल गिरफ्तार नक्सली देबु टुडू को मुफस्सिल पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. जेल भेजा गया नक्सली देबु टुडू खुखरा थाना क्षेत्र के हरलाडीह ओपी के जामदाहा गांव का रहने वाला है. बताया जाता है कि हरलाडीह ओपी प्रभारी विरेंद्र कुमार सिंह […]
गिरिडीह : गिरिडीह : पीरटांड़ के खेताडाबर निवासी निरंजन सिंह हत्याकांड में शामिल गिरफ्तार नक्सली देबु टुडू को मुफस्सिल पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. जेल भेजा गया नक्सली देबु टुडू खुखरा थाना क्षेत्र के हरलाडीह ओपी के जामदाहा गांव का रहने वाला है. बताया जाता है कि हरलाडीह ओपी प्रभारी विरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार की दोपहर सिमरकोडी से उसे दबोचा था. गुरुवार की शाम को नक्सली को मुफस्सिल थाना लाया गया. यहां पर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने पूछताछ की.
पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया. जेले भेजे जाने की पुष्टि थाना प्रभारी ने की है. बता दें कि 30 अप्रैल 2017 को पीरटांड़ के खेताडाबर निवासी निरंजन सिंह की हत्या हुई थी. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 141/17 दर्ज किया गया था. इसी मामले में उसे जेल भेजा गया है.