डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के सीतानाला पुल के समीप शुक्रवार को एक ट्रक की चपेट में आने से कार क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना में कार चालक व खेत में काम कर रही एक महिला घायल हो गयी. घायलों में अख्तर अंसारी (29) व रेशमी देवी शामिल है.
बताया जाता है कि कार से अख्तर अंसारी अपनी पत्नी व तीन बच्चे के साथ धनबाद से डुमरी बड़की बेरगी जा रहा था. इसी क्रम में सीतानाला पुल के पास एक ट्रक ने कार को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा गिरी.
घटना में कार चालक अख्तर के साथ-साथ खेत में काम कर रही पोरैया पंचायत के बबलू भूइयां की पत्नी रेशमी देवी घायल हो गयी. घटना में अख्तर आंशिक रूप से घायल हुआ, जबकि महिला को कमर में गंभीर चोटें आयी है. घायल रेशमी देवी का इलाज डुमरी रेफरल अस्पताल में कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया.
दुर्घटना में दो घायल : टुंडी. टुंडी बाजार में शुक्रवार की शाम को हुई सड़क दुर्घटना में बेनीमाधव मुखर्जी व बाइक सवार गिरिडीह के भंडारीडीह निवासी ढिलु महतो घायल हो गये. दोनों घायलों को सीएचसी टुंडी लाया गया. बेनी माधव को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. वहीं ढिलू की स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया.
