ट्रक ने बाइक काे मारी टक्कर, एक की मौत
गिरिडीह : जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी मोड़ धरधरो के पास शुक्रवार की देर शाम को ट्रक व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक जमुआ थाना क्षेत्र के काजीमगहा निवासी मो. मुमताज ( 48) है. बताया जाता है मो. मुमताज अपने किसी रिश्तेदार के घर दावत […]
गिरिडीह : जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी मोड़ धरधरो के पास शुक्रवार की देर शाम को ट्रक व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक जमुआ थाना क्षेत्र के काजीमगहा निवासी मो. मुमताज ( 48) है.
बताया जाता है मो. मुमताज अपने किसी रिश्तेदार के घर दावत देने के लिए जा रहा था. इसी दौरान पोबी मोड़ धरधरो के पास सामने से आ रही एक ट्रक ने उसकी बाइक को ठोकर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आ रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है.