बच्चा बदलने का आरोप नर्सिंग होम में हंगामा
गिरिडीह : शहर के मकतपुर स्थित शिवम नर्सिंग होम प्रबंधन पर बच्चा बदलने का आरोप लगा है. इसे लेकर प्रसूता व उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना शनिवार शाम की है. बताया जाता है कि गांडेय के कोरबंधा निवासी कामेश्वर मंडल की पत्नी रूपा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर उसे शिवम नर्सिंग होम […]
गिरिडीह : शहर के मकतपुर स्थित शिवम नर्सिंग होम प्रबंधन पर बच्चा बदलने का आरोप लगा है. इसे लेकर प्रसूता व उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना शनिवार शाम की है. बताया जाता है कि गांडेय के कोरबंधा निवासी कामेश्वर मंडल की पत्नी रूपा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर उसे शिवम नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. शनिवार को रूपा देवी ने बच्चे को जन्म दिया.
इसके कुछ देर बाद परिजनों ने नर्सिंग होम प्रबंधन पर बच्चा बदलने का आरोप लगा दिया. बच्चे के पिता कामेश्वर मंडल का कहना था कि जब उसकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया तो उसके 15 मिनट बाद नर्स ने खबर दी कि लड़का हुआ है.
इसके कुछ देर बाद उसकी मां को एक नवजात कन्या दी गयी. कामेश्वर का आरोप था कि उसकी पत्नी ने लड़के को जन्म दिया था जिसे बदल दिया गया. उन्होंने डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है. कहा डीएनए टेस्ट कराने के बाद ही बच्चा लेंगे.
कंफ्यूजन में लगाया गया आरोप : डाॅ इंदिरा : अस्पताल की चिकित्सक डाॅ इंदिरा सिंह ने बच्चा बदलने के आरोप को गलत बताया. कहा कि प्रसूता ने जिस बच्चे को जन्म दिया है उसकी जानकारी मरीज को दे दी गयी थी.
परिजनों को किस नर्स ने क्या बताया इसकी उसे जानकारी नहीं है. संभवत: परिजनों को सुनने में कंफ्यूजन हुआ है. जिसके कारण ऐसा आरोप लगाया गया है. परिजन चाहे तो डीएनए टेस्ट करा सकते हैं. महिला ने जिस बच्चे को जन्म दिया है वे उसकी ही रिपोर्ट देंगे.