पारा 7 पर, शीतलहरी चलने से बढ़ी परेशानी

गिरिडीह : पिछले तीन दिनों से जारी शीतलहरी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. शनिवार को न्यूनतम पारा 7 डिग्री रहा. इस कारण लोग दिन में भी परेशान दिखे. हालांकि ठंड से राहत पाने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे. सबसे अधिक परेशानी बेजुवानों को हो रही है. शहरी क्षेत्र में नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2019 8:07 AM

गिरिडीह : पिछले तीन दिनों से जारी शीतलहरी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. शनिवार को न्यूनतम पारा 7 डिग्री रहा. इस कारण लोग दिन में भी परेशान दिखे. हालांकि ठंड से राहत पाने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे.

सबसे अधिक परेशानी बेजुवानों को हो रही है. शहरी क्षेत्र में नगर निगम की ओर से शहर के चौक-चौराहों पर कोयले की व्यवस्था की गयी है. कोयले का अलाव जलाकर लोग राहत तो महसूस कर रहे हैं, लेकिन ठंड के कारण शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है.
नगर निगम ने किया अलाव को लेकर स्थान चिह्नित : ठंड के मद्देनजर नगर निगम ने अलाव की व्यवस्था को ले शहरी क्षेत्र के कई स्थानों को चिह्नित किया है. नगर आयुक्त अनिल कुमार राय के आदेश पर निगम के कर्मचारी चिह्नित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने का काम कर रहे हैं.
इस संबंध में श्री राय ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के सदर अस्पताल गेट, निगम गेट, कालीबाड़ी चौक, मौलाना आजाद चौक, बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन, गांधी चौक, बड़ा चौक, गद्दी मुहल्ला, तिरंगा चौक, संकट मोचन मंदिर के समक्ष, पुलिस लाइन मोड़, बरवाडीह करबला मैदान गेट के पास, कोलडीहा, मकतपुर चौक, बजरंग चौक, दरबान चौक, भंडारीडीह चौक, रज्जाक चौक, भवानी चौक, आंबेडकर चौक के समक्ष अलाव की व्यवस्था की जा रही है. ताकि ठंड से जनता को मिल सके.

Next Article

Exit mobile version