15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में कोयला जब्त, तोड़ी गयीं बैलगाड़ियां

गिरिडीह : कोयला तस्करी के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी पुलिस ने अभियान चलाया. इस बार मुफस्सिल थाना व पचम्बा थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई की. पचम्बा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह के नेतृत्व में बाबाजी कुटिया के पास पांच टन अवैध कोयला जब्त किया गया. वहीं कोयला लदी आधा दर्जन बैलगाड़ियों को तोड़ दिया गया. […]

गिरिडीह : कोयला तस्करी के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी पुलिस ने अभियान चलाया. इस बार मुफस्सिल थाना व पचम्बा थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई की. पचम्बा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह के नेतृत्व में बाबाजी कुटिया के पास पांच टन अवैध कोयला जब्त किया गया. वहीं कोयला लदी आधा दर्जन बैलगाड़ियों को तोड़ दिया गया.

रविवार की सुबह पचम्बा थाना प्रभारी को सूचना मिली की कुछ तस्कर बैलगाड़ी पर कोयला लादकर जा रहे हैं. इसके बाद वह दलबल के साथ बाबाजी कुटिया के पास पहुंचे. इस पर पुलिस को देख बैलगाड़ी पर लदा चोरी का कोयला छोड़ फरार हो गए. थाना प्रभारी शर्मानंद ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. मौके पर सअनि मुंशी यादव भी थे.
खंतों की डोजरिंग : इधर मुफस्सिल पुलिस व सीसीएल सुरक्षा विभाग ने भी कोयला तस्करी रोकने के लिए कार्रवाई की. इस दौरान भूतनाथ इलाके में अवैध खदानों की डोजरिंग की गयी. हालांकि खंता संचालक भाग गये. थाना प्रभारी रत्नेश ने बताया कि दो दिनों में 44 अवैध खदानों पर डोजरिंग की गयी है. खंता संचालकों का पता लगाया जा रहा है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें