13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताला तोड़ 14 घरों से डेढ़ लाख की चोरी

बिरनी/बेंगाबाद : बिरनी के बलिया गांव के आठ घरों तथा बेंगाबाद के भंवरडीह के दो घरों व छोटकी खरगडीहा के चार घरों का ताला तोड़कर चोरों ने शनिवार की देर रात को एक लाख की संपत्ति उड़ा ली. चोरों ने बिरनी के बलिया में आठ घरों का ताला तोड़कर करीब 50 हजार रुपये मूल्य की […]

बिरनी/बेंगाबाद : बिरनी के बलिया गांव के आठ घरों तथा बेंगाबाद के भंवरडीह के दो घरों व छोटकी खरगडीहा के चार घरों का ताला तोड़कर चोरों ने शनिवार की देर रात को एक लाख की संपत्ति उड़ा ली. चोरों ने बिरनी के बलिया में आठ घरों का ताला तोड़कर करीब 50 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. सुबह जब गृह स्वामी सोकर उठे तो घटना की जानकारी उन्हें मिली. हुसैन अंसारी, कलीम अंसारी, मकर ध्वज दास, सातो दास, लाछो राय, ठकुरी दास, केला मियां, उसमान मियां के घर में चोरी हुई है.

लाछो राय के घर से चोरों ने कांसा व पित्तल के बर्तन व खस्सी, हुसैन अंसारी के दुकान से दाल, चावल व बिस्कुट, कलीम अंसारी के दुकान से छह हजार रुपये का खुदरा सिक्का तथा कैला मियां के घर से एक कंबल व कपड़े की चोरी कर ली. सूचना पर बिरनी थाना के एएसआइ रवि प्रकाश व नवीन कुमार मिश्रा दल-बल के साथ बलिया गांव पहुंचे और मामले की तहकीकात की. एएसआइ श्री मिश्रा ने बताया कि शीघ्र ही मामले का उद‍्भेदन कर लिया जायेगा.
बेंगाबाद में छह घरों को चोराें ने बनाया निशाना : इधर, चोरों ने बेंगाबाद की गोलगो पंचायत के भंवरडीह गांव में भी शनिवार की रात को दो घरों का ताला तोड़कर हजारों की संपति की चोरी कर ली.
घटना की सूचना रविवार की सुबह परिजनों को मिली. पीड़ित राजेश वर्मा ने बताया कि वह गांव में डेकोरेशन का काम करते हैं. शनिवार की रात वह खाना खाकर दूसरे कमरे में सोये थे. सुबह जगने पर डेकोरेशन का समान रखने वाले कमरे का ताला टूटा हुआ पाया.
खोजबीन करने पर दुकान से 5 पीस टब, 5 पीस बाल्टी, 5 पीस गमला, 2 पीस कड़ाही, 2 पीस गैस चूल्हा, 6 पीस डब्बू और पंडाल का कपड़ा गायब मिला. 40 हजार से अधिक मूल्य की संपत्ति चोरी की बात पीड़ित ने बतायी है. इधर गांव के ही एतवारी यादव ने बताया कि उसके घर का ताला तोड़कर एक बकरा, पीतल की बाल्टी और एक लोटा समेत 10 हजार की संपत्ति की चोरी हो गयी.
इधर चोरों ने जागेश्वर वर्मा के घर में भी चोरी का असफल प्रयास किया. इधर, शनिवार की रात छोटकी खरगडीहा में चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया और करीब 55 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली.
छोटकी खरगडीहा निवासी शहादत अंसारी के घर का ताला तोड़कर 5 हजार नगदी के अलावा सात हजार के बर्तन, भागी साव के घर से कांसा-पीतल के बर्तन समेत 10 हजार की संपत्ति, रीतलाल पंडित के घर से 15 हजार नकदी, जेट पंप, एक बकरा और एक खस्सी समेत तीस हजार की संपत्ति व अर्जुन साह के घर से तीन हजार की संपत्ति की चोरी कर ली.
हालांकि चोर मो. जैनुल अंसारी के घर से दो खस्सी लेकर भागने में असफल रहे. पीड़ितों ने बताया कि रात के दो से ढाई बजे के बीच ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया. जब तक लोगों को चोरी की भनक लगी, चोर भाग चुके थे. इधर चोरी की घटना को लेकर रीतलाल पंडित ने बेंगाबाद पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.
चोरी की घटनाओं की सूचना के बाद बेंगाबाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें