एटीएम से अवैध निकासी गिरोह का हुआ खुलासा

बगोदर : एटीएम से अवैध निकासी के मामले में बगोदर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है़ बगोदर पुलिस द्वारा मंगलवार को यूको बैंक की एटीएम से अवैध निकासी मामले में पकड़े गये तीन लोगों से गहन पूछताछ में गिरोह का परदाफाश हुआ है़. बगोदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 2:29 AM

बगोदर : एटीएम से अवैध निकासी के मामले में बगोदर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है़ बगोदर पुलिस द्वारा मंगलवार को यूको बैंक की एटीएम से अवैध निकासी मामले में पकड़े गये तीन लोगों से गहन पूछताछ में गिरोह का परदाफाश हुआ है़.

बगोदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार मिथिलेश यादव, बंटी राय, अजय कुमार से पूछताछ में इस गिरोह का परदाफाश हुआ है़ तीनों को बुधवार को गिरिडीह जेल भेज दिया गया़.

कई इलाकों में सक्रिय था गिरोह : इस मामले में बगोदर पुलिस ने एक बोलेरो, आठ एटीएम कार्ड, एक हजार रुपये नगद बरामद किया है़ यह गिरोह बरही, गया, तिलैया, कोडरमा इलाके में सक्रिय था.इस गिरोह ने 13 जून को बगोदर के यूको बैंक के एटीएम से 30 हजार रुपये की अवैध निकासी की थी़ पूछताछ में इन अपराधियों ने इस सरगना के गिरोह के नूतन सिंह, राजन शर्मा, कारू सिंह, अरविंद यादव, मुकेश यादव, राजन विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा की शिरकत का खुलासा किया़ बगोदर पुलिस इनकी तलाश कर रही है़

Next Article

Exit mobile version