चार करोड़ गबन में 74 प्रधानाध्यापकों के वेतन से होगी रिकवरी
राशि निकासी के बावजूद विद्यालय भवन निर्माण अधूरा आरोप पत्र ‘क’ गठित करने की प्रक्रिया शुरू गिरिडीह : लाख प्रयास के बाद भी विद्यालय भवन निर्माण के मद में दी गयी चार करोड़ की राशि की रिकवरी अब तक नहीं हो सकी है.विभाग ने ऐसे 74 प्रधानाध्यापकों को चिह्नित कर लिया है. ये प्रधानाध्यापक ही […]
राशि निकासी के बावजूद विद्यालय भवन निर्माण अधूरा
आरोप पत्र ‘क’ गठित करने की प्रक्रिया शुरू
गिरिडीह : लाख प्रयास के बाद भी विद्यालय भवन निर्माण के मद में दी गयी चार करोड़ की राशि की रिकवरी अब तक नहीं हो सकी है.विभाग ने ऐसे 74 प्रधानाध्यापकों को चिह्नित कर लिया है. ये प्रधानाध्यापक ही विद्यालय में गठित ग्राम शिक्षा समिति के सचिव थे. ऐसे प्रधानाध्यापकों पर आरोप पत्र ‘क’ गठित करने की विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इनपर निकटतम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. यह कार्रवाई सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता विनय कुमार अग्रवाल की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएसइ ने की है.