पचंबा और देवरी में सड़क हादसे, छह लोग घायल
गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के चैताली के पास देर शाम सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. घायलों में अमर अमर सिंह व राजेश दास समेत दो अन्य लोग हैं बताया जाता है कि अमर सिंह व राजेश दास अपने एक अन्य साथी के साथ अपूर्वा टाउन से अपने घर की ओर आ […]
गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के चैताली के पास देर शाम सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. घायलों में अमर अमर सिंह व राजेश दास समेत दो अन्य लोग हैं बताया जाता है कि अमर सिंह व राजेश दास अपने एक अन्य साथी के साथ अपूर्वा टाउन से अपने घर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से एक अन्य बाइक पर सवार दो युवक ने सामने से बाइक में ठोकर मार दी. घटना के बाद पचंबा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों बाइक को जब्त कर लिया है.
देवरी. चतरो-खिजुरी मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के भंडराटांड़ के पास दो बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार शाम की है. घायल रूपेश साव ग्राम मछली व पारो देवी ग्राम चौकी (दोनों थाना भेलवाघाटी) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भरती करवाया गया. जहां पर उपचार के बाद रूपेश साव को बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है.