गिरिडीह के मजदूर की गुजरात के सूरत में मौत
गिरिडीह : रोजगार के लिए सूरत(गुजरा) गये गिरिडीह के एक युवक की मौत शनिवार रात हो गयी. सदर प्रखंड के पचंबा थाना क्षेत्र स्थित बकोइया निवासी रामकिशुन महतो का पुत्र सूरज वर्मा (25 वर्ष) तीन साल से सूरत में रहकर मजदूरी करता था. सावन माह में वह घर आया था. यहां से खेती कर पुन: […]
गिरिडीह : रोजगार के लिए सूरत(गुजरा) गये गिरिडीह के एक युवक की मौत शनिवार रात हो गयी. सदर प्रखंड के पचंबा थाना क्षेत्र स्थित बकोइया निवासी रामकिशुन महतो का पुत्र सूरज वर्मा (25 वर्ष) तीन साल से सूरत में रहकर मजदूरी करता था. सावन माह में वह घर आया था.
यहां से खेती कर पुन: रोजगार के लिए सूरत गया था. शनिवार रात उसका परिजनों के साथ बात भी हुई थी. सुबह सूरत के वड़ोदरा में ऋषि नगर स्थित फ्लैट नंबर 317 के कमरे से उसका शव बरामद किया गया. इसकी सूचना उसके साथ रह रहे उसी गांव के ग्रामीणों ने उसके परिजनों को दी.
सूरत में संचालित झारखंड समाज सेवा ट्रस्ट के दिलीप वर्मा ने बताया किसूरज अपने आवास पर साथियों के साथ रात में सोया था. सुबह देर तक वह नहीं उठा तो साथियों ने रविवार होने के कारण उसे सोया छोड़ दिया. इसके बाद भी वह नहीं उठा तो सुबह करीब आठ बजे उसे जगाने का प्रयास किया गया तो उसे मृत पाया गया.
बाद में इसकी सूचना फोन पर उसके परिजनों व सूरत के ही लिंबायत थाना को दी गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके साथियों को सौंप दिया. बाद में उसके घर वालों से बात कर शव का दाह संस्कार सूरत में ही कर दिया गया. बताते हैं कि मृतक अपने पीछे तीन बच्चे और पत्नी को छोड़ गया है. अपने परिवार का वह एक मात्र कमाऊ सदस्य था.