शहरी जलापूर्ति में लगे कर्मियों का प्रदर्शन

बकाया वेतन की मांग, नौ जनवरी को कार्य बहिष्कार का ऐलान गिरिडीह : तीन माह के बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर शहरी जलापूर्ति केंद्रों में कार्यरत निजी कर्मचारियों ने सोमवार को नगर निगम के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मियों ने जलापूर्ति कार्य के संवेदक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही चेतावनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 12:45 AM

बकाया वेतन की मांग, नौ जनवरी को कार्य बहिष्कार का ऐलान

गिरिडीह : तीन माह के बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर शहरी जलापूर्ति केंद्रों में कार्यरत निजी कर्मचारियों ने सोमवार को नगर निगम के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मियों ने जलापूर्ति कार्य के संवेदक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर दो दिनों के अंदर बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो नौ जनवरी को जलापूर्ति केंद्रों के तमाम कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे.

ऐसे में शहरवासियों को जलसंकट का सामना करना पड़ सकता है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले तीन माह से जलापूर्ति कार्य के संवेदक राजकुमार बुबना द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.

वेतन का भुगतान नहीं होने से स्थिति दयनीय हो गयी है. सभी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. इस बाबत नगर निगम को मौखिक व लिखित रूप से सूचना दी गयी है. वहीं संवेदक को भी सूचित किया जा चुका है. लेकिन अभी तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया. आधे घंटे तक प्रदर्शन के बाद नगर आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया. जिसमें वेतन नहीं मिलने की स्थिति में नौ जनवरी को कार्य बहिष्कार की बात कही गयी है.

ज्ञापन में विजय दास, निशाब, मो. मंसूर, मो. कलीउद्दीन, जावेद अख्तर, मो. आफताब, संजय राम, लखन रजक, एक सिंह, संतोष दास, लतीफ अंसारी, गोपाल राम, महेंद्र दास, प्रेम यादव, दिनेश कुमार, यूनुस, अमर कुमार, जगदीश दास, इशाक अंसारी आदि का हस्ताक्षर है.

Next Article

Exit mobile version