प्रशासन और भाकपा माले कार्यकर्ता आमने-सामने
बगोदर बस पड़ाव में महेंद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित करने को ले विवाद निषेधाज्ञा के बावजूद जारी है निर्माण बगोदर : बगोदर बस पड़ाव के गोलंबर में पूर्व विधायक शहीद महेंद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित किये जाने को लेकर सोमवार को स्थानीय प्रशासन और भाकपा माले कार्यकर्ता आमने-सामने हो गये. स्थानीय प्रशासन ने वहां निर्माण […]
बगोदर बस पड़ाव में महेंद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित करने को ले विवाद
निषेधाज्ञा के बावजूद जारी है निर्माण
बगोदर : बगोदर बस पड़ाव के गोलंबर में पूर्व विधायक शहीद महेंद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित किये जाने को लेकर सोमवार को स्थानीय प्रशासन और भाकपा माले कार्यकर्ता आमने-सामने हो गये. स्थानीय प्रशासन ने वहां निर्माण कार्य पर रोक लगाते धारा 144 लगायी है. इसके बाद भी मंगलवार को माले कार्यकर्ताओं ने वहां निर्माण जारी रखा.
एसडीएम रामकुमार मंडल ने कहा है कि बगोदर बस पड़ाव के गोलंबर में प्रतिमा स्थापित करने या किसी भी तरीके से निर्माण कार्य पर रोक लगाने को लेकर छह जनवरी से अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लगायी है. वहीं, दूसरी तरफ भाकपा माले इस स्थल पर महेंद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की जिद पर अड़ी है. प्रमुख मुस्ताक अंसारी का कहना है कि इस स्थल पर महेंद्र सिंह की प्रतिमा का निर्माण कार्य जारी रहेगा.
बैठक में नहीं बनी सहमति: इस मामले को लेकर भाकपा माले की महेंद्र सिंह स्मारक समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार सुबह बगोदर थाना परिसर में एसडीएम रामकुमार मंडल के साथ बैठक हुई. बैठक में प्रतिनिधिमंडल में शामिल माले कार्यकर्ताओं ने एसडीएम श्री मंडल से कहा कि बस पड़ाव में इस स्थल पर प्रतिमा स्थापित किये जाने का कार्य वर्ष 2006 से ही पारित है. इसे लेकर जिला परिषद की बैठक और पंसस की बैठक में भी निर्णय लिया जा चुका है.
इसके बाद भी उक्त स्थल पर निषेधाज्ञा लगाना कहां तक उचित है. प्रतिनिधिमंडल और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में काफी देर तक इस विषय पर चर्चा होती रही. इसके बाद भी कोई सहमति नहीं बन पायी. इधर,एसडीएम श्री मंडल ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों से उपायुक्त के आदेश तक प्रतिमा स्थापित किये जाने व निर्माण कार्य पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.
जबकि, दूसरी तरफ प्रतिमा निर्माण का कार्य वहां दिन भर जारी रहा. बैठक में एसडीपीओ विनोद कुमार महतो, पुलिस इंस्पेक्टर आरएन चौधरी, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, बीड़ीओ रवींद्र कुमार के अलावे प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख मुस्ताक अंसारी, जिप सदस्य सरिता महतो, जिप सदस्य पूनम महतो, उप प्रमुख सरिता साव, भाकपा माले नेता शेख तयेब, मुखिया महेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वित्तन, संदीप जयसवाल, पंसस सुनील कुमार स्वर्णकर आदि थे.