पारसनाथ के पास िमला 20 किलो का आइइडी

गिरिडीह/पीरटांड़ : पारसनाथ के फुलीबगान से गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ 154 बटालियन के जवानों ने बुधवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे जमीन में दबा कर रखा गया 20 किलो का आइइडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया. बरामद आइइडी को नष्ट कर दिया गया है. पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को यह सफलता नक्सलियों के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 12:41 AM

गिरिडीह/पीरटांड़ : पारसनाथ के फुलीबगान से गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ 154 बटालियन के जवानों ने बुधवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे जमीन में दबा कर रखा गया 20 किलो का आइइडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया.

बरामद आइइडी को नष्ट कर दिया गया है. पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को यह सफलता नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान मिली. बताया जाता है कि पिछले पांच दिनों से इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था और इसकी सूचना नक्सलियों को भी थी.
नक्सलियों ने पुलिस को भारी नुकसान पहुंचाने के इरादे से फुलीबगान के पास बारूदी सुरंग बिछा दिया था. समय रहते इसकी सूचना पुलिस को मिल गयी. सूचना के बाद गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने स्वयं मोर्चा संभाला.मिली सूचना के आधार पर मेटल डिटेक्टर से बारूदी सुरंग की खोजबीन शुरू कर दी गयी. इसी क्रम में वहां से 20 किलो का आइइडी बरामद किया गया.
क्या है आइइडी
आइइडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) भी एक तरह का बम होता है. इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर नुकसान के लिए किया जाता है. इसके विस्फोट करने पर अक्सर आग लग जाती है, क्योंकि इसमें घातक और आग लगाने वाले केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. नक्सली या आतंकी सड़क के किनारे आइइडी लगाते हैं, ताकि इस पर पांव पड़ते या गाड़ी का पहिया चढ़ते ही यह ब्लास्ट कर जाये. आइइडी ब्लास्ट में घुआं भी बड़ी तेजी से निकलता है.

Next Article

Exit mobile version