छेड़खानी कर रहे मनचले को छात्राओं ने पीटा

गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के झंडा मैदान स्थित सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं से छेड़खानी करते एक मनचला गुरुवार को पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की, वहीं छात्राओं ने भी उसपर जूतों-चप्पलों की बरसात की. सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर को हिरासत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2020 3:59 AM

गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के झंडा मैदान स्थित सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं से छेड़खानी करते एक मनचला गुरुवार को पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की, वहीं छात्राओं ने भी उसपर जूतों-चप्पलों की बरसात की. सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर को हिरासत में ले लिया.

सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय की कक्षा दसवीं की एक छात्रा ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह सहेलियों के साथ स्कूल पहुंची थी. स्कूल के पास जैसे ही वह ऑटो से उतरी तो वहां मौजूद एक किशोर फब्तियां कसने लगा. मना करने पर गाली-गलौज कर हमलोगों के साथ छेड़खानी करने लगा. जब हम लोगों ने हल्ला करना शुरू किया तो वहां मौजूद लोग पहुंच गये और किशोर को पकड़ लिया.
छात्राओं में आक्रोश : घटना के बाद से छात्राओं में काफी आक्रोश है. घटना के बाद सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय की छात्राआंें ने बताया कि हमलोगों के स्कूल आने और जाने के वक्त झंडा मैदान के समीप ऑटो पर बैठ कर युवक गंदी-गंदी बाते करते हैं. कई बार छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना घट चुकी है. पुलिस पिकेट रहने के बाद भी मनचलों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
छात्राओं ने झंडा मैदान से लेकर आरके महिला कॉलेज तक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक महिला व पुरुष पुलिस के जवानों को तैनात करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version