झारखंड में CAA के समर्थन में आयोजित रैली पर पथराव करने के आरोप में दो गिरफ्तार
गिरीडीह : संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली पर कथित पथराव करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह में पदम चौक पर रविवार को रैली का […]
गिरीडीह : संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली पर कथित पथराव करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह में पदम चौक पर रविवार को रैली का आयोजन किया था, जिस पर पथराव किया गया था.
इसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े थे. गिरिडीह नगर पुलिस थाने के प्रभारी आदिकांत महतो ने कहा, ‘वीडियो फुटेज में पहचान होने के बाद दो लोगों को रविवार रात गिरफ्तार किया गया, वे रैली पर पथराव कर रहे थे.’
उन्होंने बताया कि घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हुए थे. जिला पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और गिरिडीह में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गयी है.