शहरी क्षेत्र के कई हिस्सों में दो दिनों से पेयजलापूर्ति ठप
गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है. इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जानकारी के मुताबिक खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जिन क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति होती है उनमें से कई इलाकों में मंगलवार से पानी सप्लाई नहीं हो रही है. बताया जाता है […]
गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है. इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जानकारी के मुताबिक खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जिन क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति होती है उनमें से कई इलाकों में मंगलवार से पानी सप्लाई नहीं हो रही है. बताया जाता है कि शहरी क्षेत्र के बरगंडा, न्यू बरगंडा, मकतपुर, बरमसिया, बक्सीडीह रोड, कचहरी रोड में पेयजलापूर्ति ठप है.
जनता को हो रही समस्या को देखते हुए वार्ड पार्षदों की मांग पर संबंधित वार्डों में टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है. बुधवार को वार्ड नंबर 17 की वार्ड पार्षद आरती देवी ने बताया कि खंडोली से पानी सप्लाई नहीं होने से लोग परेशान है. इसे देखते हुए निगम से टैंकर से पेयजलापूर्ति की मांग की गयी. इसी निमित्त टैंकर से लोगों को पानी दिया गया. परंतु वह नाकाफी है.
उन्होंने पेयजलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की. इधर मेयर सुनील पासवान ने बताया कि खंडोली में लगे दो मोटर में से एक खराब हो गया है. इसी वजह से कुछ इलाकों में नियमित पेयजलापूर्ति नहीं हो पा रही है. उन्होंने बताया कि खराब मोटर को बना लिया गया है. गुरुवार से तमाम इलाकों में सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति होगी.