गिरिडीह : राजनीतिक भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता : बाबूलाल मरांडी
तिसरी (गिरिडीह) : झाविमो सुप्रीमो व धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने भाजपा में विलय के सवाल पर कहा कि राजनीति की भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता है. वहीं हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार दबाव में काम कर रही है और कांग्रेस के रिमोट से चल रही है. केवल ट्विटर पर ही […]
तिसरी (गिरिडीह) : झाविमो सुप्रीमो व धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने भाजपा में विलय के सवाल पर कहा कि राजनीति की भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता है. वहीं हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार दबाव में काम कर रही है और कांग्रेस के रिमोट से चल रही है.
केवल ट्विटर पर ही काम करने से राज्य नहीं चलेगा. वह सोमवार को कोदाईबांक में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री मरांडी ने हेमंत सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि पांच साल के शासन में से एक माह का समय केवल रांची से दिल्ली आने-जाने में ही बर्बाद हो गया, लेकिन मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पाये.
अब दिल्ली में ही मंत्रिमंडल तय किया जायेगा. जब झारखंड की जनता वोट देकर सरकार बनायी है, तो सारा कुछ झारखंड में ही तय होना चाहिए. श्री मरांडी ने कहा कि वह भी 23 माह तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन मात्र 14 बार ही दिल्ली गये और वह भी पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए, जो ऑन रिकॉर्ड है.