प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत
गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत बड़कीटांड़ पंचायत के पूर्व मुखिया बासुदेव महतो ने डीसी को आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत की है. उन्होंने इसकी जांच कर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पूर्व मुखिया श्री महतो ने कहा है कि बड़कीटांड़ पंचायत के विभिन्न गावों में प्रावधानों को […]
गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत बड़कीटांड़ पंचायत के पूर्व मुखिया बासुदेव महतो ने डीसी को आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत की है. उन्होंने इसकी जांच कर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पूर्व मुखिया श्री महतो ने कहा है कि बड़कीटांड़ पंचायत के विभिन्न गावों में प्रावधानों को ताक पर रखकर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है. कहा कि योजना का लाभ जरूरतमंद व योग्य लाभुकों को न देकर स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने चहेते और सक्षम लोगों को दे रहे हैं. उन्होंने जांच कर संबंधित जनप्रतिनिधि पर कार्रवाई की मांग की है.