सड़क जाम व पुलिस पर पथराव के मामले में एक गिरफ्तार

हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेंबा मोड़ के समीप 28 नवंबर को घटी थी घटना सड़क हादसे के बाद उग्र लोगाें ने मचाया था उत्पात हीरोडीह : जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंबा मोड़ के समीप बीते 28 नवंबर को सड़क दुर्घटना के बाद सड़क जाम व पुलिस पर पथराव के मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2020 3:21 AM

हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेंबा मोड़ के समीप 28 नवंबर को घटी थी घटना

सड़क हादसे के बाद उग्र लोगाें ने मचाया था उत्पात
हीरोडीह : जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंबा मोड़ के समीप बीते 28 नवंबर को सड़क दुर्घटना के बाद सड़क जाम व पुलिस पर पथराव के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हीरोडीह थाना प्रभारी आरएस पांडेय ने बताया कि शनिवार को सघन छापेमारी कर हीरोडीह थाना क्षेत्र के खांडीडीह निवासी बिनोद कुमार यादव को बोकारो जिला के गोमिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. बताया कि अब तक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मौके पर छापेमारी अभियान में एएसआइ हसनैन अंसारी, गौरव कुमार समेत अन्य पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.
बता दें कि जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रेम्बा मोड़ के समीप बीते 28 नवंबर को बाइक सवार देवरी थाना क्षेत्र के खैरोन निवासी बबलू यादव की मौत व ठाकुर यादव के गंभीर रूप से घायल होने के बाद आक्रोशित लोगों पर मुख्य मार्ग को घंटों बाधित करने, पुलिस पर पत्थराव, दुर्घटनाग्रस्त मालवाहक ट्रेलर को आग लगाने का प्रयास व 108 वाहन के शीशा को क्षतिग्रस्त कर देने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी.

Next Article

Exit mobile version