बेंगाबाद : एसीबी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पांच हजार रुपये घूस लेते दबोचा

बेंगाबाद : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने मंगलवार को बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल में छापेमारी कर पांच हजार रुपये घूस लेते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को धर दबोचा. टीम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार और शिकायतकर्ता जीतेंद्र कुमार को अपने साथ धनबाद ले गयी है. छापेमारी टीम का नेतृत्व एसीबी के डीएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2020 6:38 AM
बेंगाबाद : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने मंगलवार को बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल में छापेमारी कर पांच हजार रुपये घूस लेते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को धर दबोचा. टीम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार और शिकायतकर्ता जीतेंद्र कुमार को अपने साथ धनबाद ले गयी है. छापेमारी टीम का नेतृत्व एसीबी के डीएसपी समीर तिर्की कर रहे थे, जबकि साथ में इंस्पेक्टर केएन सिंह, जुल्फिकार अली समेत कई पुलिस जवान मौजूद थे.
डीएसपी समीर तिर्की ने बताया कि बेंगाबाद चौक स्थित वेल्डिंग कारोबारी जीतेंद्र कुमार ने सामुदायिक अस्पताल में एल्युमीनियम की खिड़की व दरवाजा लगाया था. इसके एवज में उसे भुगतान होना था. आरोप है कि भुगतान से पहले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार उनसे 10 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे. इसकी शिकायत उन्होंने एसीबी से की थी. मंगलवार को जीतेंद्र कुमार रिश्वत की पहली किस्त पांच हजार रुपये देने गये थे. इससे पहले एसीबी की टीम ने वहां जाल बिछा रखा था.

Next Article

Exit mobile version