नाबालिग की शादी कराये जाने के मामले की हुई जांच
सियाटांड़ : नवडीहा ओपी क्षेत्र के शहरपुरा में मंगलवार देर रात को दो नाबालिगों की ग्रामीणों द्वारा जबरन शादी कराने व शादी का वीडियो वायरल होने तथा अखबार में खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. मामले को ले गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जांच करने पहुंची. बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार […]
सियाटांड़ : नवडीहा ओपी क्षेत्र के शहरपुरा में मंगलवार देर रात को दो नाबालिगों की ग्रामीणों द्वारा जबरन शादी कराने व शादी का वीडियो वायरल होने तथा अखबार में खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. मामले को ले गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जांच करने पहुंची. बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार के निर्देश पर जांच करने पहुंचे जेएसएस भरत मांझी शहरपुरा पहुंचे.
इसके बाद शहरपुरा स्थित नाबालिग लड़की के घर जाकर उनसे व उनके परिजनों से घटना की जानकारी ली. साथ ही लड़का के परिजनों से भी मिले. हालांकि परिजनों के अनुसार उक्त युवक को पुलिस द्वारा थाना ले जाने के कारण लड़का से पूछताछ नहीं कर पाये.
दोनों पक्ष लगा रहा अलग-अलग आरोप : पूछताछ के क्रम में लड़की ने कहा कि रात को वह घर में अकेली थी और शौच के लिए बाहर निकली थी. मौका देखकर लकड़ा उनके कमरे में घुस गया और अंदर से दरवाजे को बंद करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया. इस बीच तीस-पैंतीस की संख्या में ग्रामीण आ गये और दरवाजे को खुलवाने की कोशिश की. दरवाजा नहीं खुलने पर एसबेस्टस से बनी छत को उठाकर कमरे में प्रवेश किया. इस बीच पिटाई की डर से लड़के ने उसके माथे में सिंदूर डाल दिया.
इस आशय का आवेदन भी उसने थाना में दिया है. इधर, लड़का के पिता ने बताया कि उनके बेटे को गांव के ही एक व्यक्ति (लड़की का जीजा) ने शहरपुरा ले आया. इसके बाद डीलर रामनारायण महतो, विनोद कुमार वर्मा, बालेश्वर महतो समेत कई लोगों द्वारा जबरदस्ती लड़की से शादी करा दी. वायरल वीडियो में भी यह मामला सामने दिख रहा है. आगामी 11 फरवरी से उनके पुत्र की मैट्रिक परीक्षा शुरू होने वाली है. एक साजिश के तहत उसे फंसाया जा रहा है.