गिरिडीह : बरवाडीह में हंगामा, राहगीरों पर पथराव, वाहनों के शीशे तोड़े
गिरिडीह : एक समुदाय विशेष के स्थल पर मृत पशु का अंग फेंके जाने से नगर थाना क्षेत्र के बरवाडीह में रविवार की शाम जमकर बवाल हो गया. उपद्रवियों ने बरवाडीह के समीप बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम समेत एक दर्जन से भी अधिक वाहनों के शीशे तोड़ डाले और राहगीरों के साथ गाली-गलौज की. […]
गिरिडीह : एक समुदाय विशेष के स्थल पर मृत पशु का अंग फेंके जाने से नगर थाना क्षेत्र के बरवाडीह में रविवार की शाम जमकर बवाल हो गया. उपद्रवियों ने बरवाडीह के समीप बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम समेत एक दर्जन से भी अधिक वाहनों के शीशे तोड़ डाले और राहगीरों के साथ गाली-गलौज की. राहगीरों और वाहनों पर पथराव भी किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित कर लिया.
क्या है मामला : रविवार की शाम करीब चार बजे बरवाडीह में एक समुदाय विशेष स्थल के मुख्य गेट के बाहर मृत पशु का अंग फेंका मिला. शाम के वक्त वहां पहुंचे लोगों की नजर इस पर पड़ी, तो उन्होंने हो-हल्ला शुरू किया. देखते-देखते तनाव की स्थिति बन गयी और काफी लोग एकत्रित हो गये. माहौल खराब हो गया और तोड़फोड़ शुरू हो गयी. बाद में पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला. इसी बीच बरवाडीह पुलिस लाइन मोड़ के पास रविवार की देर शाम को कुछ युवकों ने एक ऑटो चालक के साथ मारपीट कर दी, जिससे उसे गंभीर चोट आयी.
माहौल बिगाड़नेवालों पर होगी कार्रवाई: एसडीओ : एसडीओ राजेश प्रजापति ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. पशु का अंग उक्त स्थल पर किसने फेंका, इसकी जांच की जा रही है.