सांसद अन्नपूर्णा देवी ने की कोडरमा व गिरिडीह में इएसआइ अस्पताल खोलने की मांग

गिरिडीह : कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार से दिल्ली में मुलाकात कर गिरिडीह व कोडरमा में कर्मचारी राज्य बीमा निगम का अस्पताल खोलने की मांग की. जिसमें न्यूनतम मजदूरी पर काम करनेवाले मजदूरों को मुफ्त उपचार संभव हो सकेगा. सांसद ने मंत्री को बताया कि कोडरमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 12:59 AM

गिरिडीह : कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार से दिल्ली में मुलाकात कर गिरिडीह व कोडरमा में कर्मचारी राज्य बीमा निगम का अस्पताल खोलने की मांग की. जिसमें न्यूनतम मजदूरी पर काम करनेवाले मजदूरों को मुफ्त उपचार संभव हो सकेगा.

सांसद ने मंत्री को बताया कि कोडरमा और गिरिडीह में इएसआइ हॉस्पिटल की जरूरत है. इन जिलों में लघु और कुटीर उद्योग से ज्यादा लोग जुड़े हैं. यहां का मुख्य उद्योग माइका और पत्थर है. असंगठित क्षेत्र के ज्यादा लोग रोजगार से जुड़े हैं. इन दोनों जिले में इएसआइ हॉस्पिटल खुलने से मजदूरों को इलाज कराने में सहूलियत होगी. मंत्री श्री गंगवार ने इस मामले पर पहल करने का भरोसा दिया.

Next Article

Exit mobile version