14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला सदस्यता प्रभारी के समक्ष जोरदार हंगामा

हटिया विधायक नवीन जायसवाल कर रहे थे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक गिरिडीह : जिला भाजपा की बैठक में गुरुवार को भितरघातियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. जिला सदस्यता प्रभारी हटिया के विधायक नवीन जायसवाल की उपस्थिति में यह सब हुआ. मौके पर जिले के कई वरीय नेता भी मौजूद थे. भाजपा […]

हटिया विधायक नवीन जायसवाल कर रहे थे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

गिरिडीह : जिला भाजपा की बैठक में गुरुवार को भितरघातियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. जिला सदस्यता प्रभारी हटिया के विधायक नवीन जायसवाल की उपस्थिति में यह सब हुआ. मौके पर जिले के कई वरीय नेता भी मौजूद थे. भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने वाले दल के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. अधा घंटा तक हंगामा होता रहा, बाद में पार्टी नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
दोपहर को बोड़ो स्थित चौधरी कॉम्पलेक्स में जिला भाजपा की बैठक बुलायी गयी थी. इसमें सदस्यता सत्यापन व सांगठनिक चुनाव पर चर्चा होनी थी. बैठक की शुरुआत में कई वक्ताओं ने अपनी बातें रखीं. जिला सह प्रभारी नारायण चंद्र भौमिक ने सदस्यता व सांगठनिक मजबूती पर प्रकाश डाला. इसके बाद जिला सदस्यता प्रभारी नवीन जायसवाल सांगठनिक चुनाव के बारे में चर्चा कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में जिन कार्यकर्ताओं ने दल विरोधी कार्य किया है, उन्हें पार्टी के किसी भी पद पर नहीं रखा जायेगा. यह कहने पर द कुछ मंडल अध्यक्षों ने यह सवाल उठाया कि भले ही पार्टी विरोधी कार्य करने वाले लोगों को पद नहीं दिया जायेगा, लेकिन पार्टी में जब वह रहेंगे तो क्या गारंटी है कि अगले चुनाव में वह पुन: पार्टी विरोधी कार्य नहीं करेंगे.
जिले के कई मंडल अध्यक्षों ने कहा कि दल विरोधी कार्य करने वाले लोगों को पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए. इस पर कई भाजपा कार्यकर्ता मंडल अध्यक्षों की बातों का समर्थन करते हुए भितरघातियों पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. कहा कि जिले में कुछ नेताओं के अलावा प्रदेश स्तरीय एक नेता ने भी चुनाव में भितरघात किया है. दल विरोधी कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है.
इस बात को लेकर हो-हंगामा शुरू हुआ. हंगामा कर रहे भाजपा मंडल अध्यक्षों व महामंत्रियों को जब उपस्थित कुछ कार्यकर्ताओं ने रोकने का प्रयास किया तो हंगामा और अधिक बढ़ गया. इस बीच एक-दूसरे के साथ काफी नोंकझोंक भी हुई. इस दौरान जिला प्रभारी श्री जायसवाल ने मंडल अध्यक्षों से पार्टी विरोधी काम करने वालों के नामों की सूची बंद लिफाफा में देने को कहा. बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ. बैठक के बाद में कई मंडल अध्यक्षों व महामंत्रियों ने बंद कमरे में जिला सदस्यता प्रभारी से मुलाकात कर उनके समक्ष शिकायत दर्ज करायी.
ये थे मौजूद : बैठक में पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, देवराज, प्रदीप साहू, बाबूल प्रसाद गुप्ता, प्रशांत जायसवाल, विनय कुमार शर्मा, प्रो. अरुण हाजरा, यदुनंदन पाठक, महादेव दूबे, संजू सिंह, अंजू सोनी, शिल्पा देवी, शुकदेव प्रसाद साहू, विवेश जालान, निर्भय सिंह, सुनीत सिंह, मनोहर राम, डाॅ राजेश पोद्दार, सदानंद प्रसाद वर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, हेमराज साव, भरतलाल शर्मा, हरमिंदर सिंह बग्गा, पवन शर्मा, भागीरथ मंडल, दीपक स्वर्णकार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें