पब्लिक की समस्याओं को गंभीरता से सुनें : डीएसपी

बेंगाबाद : डीएसपी सुरेंद्र रवानी ने गुरुवार को बेंगाबाद थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली पर खेद जताया. उन्होंने कहा पूरे जिले में बेंगाबाद थाना की कार्यशैली सबसे खराब है. पब्लिक की वैसी समस्याएं जो थाना स्तर पर बातचीत के माध्यम से हल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 2:49 AM

बेंगाबाद : डीएसपी सुरेंद्र रवानी ने गुरुवार को बेंगाबाद थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली पर खेद जताया. उन्होंने कहा पूरे जिले में बेंगाबाद थाना की कार्यशैली सबसे खराब है. पब्लिक की वैसी समस्याएं जो थाना स्तर पर बातचीत के माध्यम से हल हो सकती है वैसे मामले भी उसके कार्यालय पहुंच रहे हैं जो खेद का विषय है. अधिकारी कार्यशैली में बदलाव लायें और पब्लिक के साथ अच्छा बर्ताव करें.

इस दौरान डीएसपी ने थाना की चरमरायी व्यवस्था देख मुंशी लक्ष्मण महतो को खरी-खोटी सुनायी. समीक्षा बैठक के दौरान एसआइ एसपी सिंह के बिना सूचना के थाना से अनुपस्थित रहने के मामले को डीएसपी सुरेंद्र रवानी ने गंभीरता से लिया. उन्होंने थाना प्रभारी से तत्काल उनके विरुद्ध रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. थानेदार किसी भी अधिकारी को छुट्टी नहीं दें.

जिन्हें अवकाश की जरूरत है उसकी जानकारी मुख्यालय को होनी चाहिए. डीएसपी ने लंबित मामलों की भी समीक्षा की और सुधार की नसीहत दी. मौके पर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, एसआइ शमशेर आलम, मोनिका बेरूली, पंकज दुबे, एएसआइ राजेश कुमार समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version