नवजात की मौत पर एसएनसीयू में हंगामा

सूचना पर पहुंची पंचबा पुलिस ने मामले को कराया शांत गर्भ में ही हो चुकी थी नवजात की मौत गिरिडीह : चैताडीह स्थित मातृत्व एवं शिशु कल्याण केंद्र (एसएनसीयू) में शुक्रवार को नवजात की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पचंबा पुलिस ने मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2020 2:28 AM

सूचना पर पहुंची पंचबा पुलिस ने मामले को कराया शांत

गर्भ में ही हो चुकी थी नवजात की मौत
गिरिडीह : चैताडीह स्थित मातृत्व एवं शिशु कल्याण केंद्र (एसएनसीयू) में शुक्रवार को नवजात की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पचंबा पुलिस ने मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड की कुम्हरगढ़िया गांव की सविता देवी को शुक्रवार सुबह 7.30 बजे चैताडीह स्थित एसएनसीयू में भर्ती कराया गया. कुछ देर बाद ही सविता ने पुत्र को जन्म दिया. हालांकि, डॉक्टरों के अनुसार नवजात की मौत गर्भ में ही हो चुकी थी. मरा बच्चा देख परिजन हंगामा करने लगे. मामले की सूचना किसी ने पचंबा पुलिस को दे दी. सूचना पर पचंबा पुलिस के अवर निरीक्षक मिथुन रजक पहुंचे और मामले को शांत कराया.
भर्ती किया जाता तो नहीं मरता बच्चा : सविता देवी के देवर सुनील वर्मा ने बताया कि सात फरवरी को वह अपनी भाभी को लेकर चैताडीह चैताडीह स्थित मातृत्व एवं शिशु कल्याण केंद्र आया. अल्ट्रासाउंड के बाद ड‍्यूटी पर तैनात डाॅ स्वीटी ने कुछ दवा लिखी और भेज दिया. दो दिनों बाद 10 फरवरी को भाभी को प्रसव पीड़ा हुई. उसके बाद पुन: चैताडीह लाया गया. दर्द होने पर भर्ती करने की अपील की गयी, लेकिन डॉ स्वीटी ने कहा कि 22 मार्च को डेट है. अभी भर्ती करने की जरूरत नहीं है. शुक्रवार की सुबह उसके भैया विनोद वर्मा सूरत से लौटे. इसके बाद भाभी को लेकर भैया चैताडीह पहुंचे. थोड़ी देर में ही सविता ने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन वह मरा हुआ था.

Next Article

Exit mobile version