profilePicture

गिरिडीह : ट्रेन चढ़ने में बुजुर्ग गिरे, कटा हाथ

राजधनवार :शनिवार दस बजे खुलती ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में मरकच्चो के कादोडीह निवासी गणेश महतो (60 वर्ष) के रेलवे ट्रैक पर गिर गये, जिससे उनका दाहिना हाथ कलाई के ऊपर तक कुचलकर कट गया. घटना के बाद कुछ देर के लिए ट्रेन रोक दी गयी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2020 12:25 AM

राजधनवार :शनिवार दस बजे खुलती ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में मरकच्चो के कादोडीह निवासी गणेश महतो (60 वर्ष) के रेलवे ट्रैक पर गिर गये, जिससे उनका दाहिना हाथ कलाई के ऊपर तक कुचलकर कट गया. घटना के बाद कुछ देर के लिए ट्रेन रोक दी गयी.

स्थानीय ग्रामीण अजीत रजक, लव कुमार अग्रवाल, भलुटांड़ मुखिया शंकर पासवान आदि ने इसकी जानकारी धनवार थाना तथा 108 एंबुलेंस को दी. जख्मी के परिजनों को भी सूचना दी गयी. ग्रामीणों के सहयोग से उसे रेफरल हॉस्पिटल धनवार लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गणेश महतो महेशमुंडा से लौट रही ट्रेन पर धनवार स्टेशन पर सवार हो रहे थे.
इसी क्रम में वे अपनी ही धोती में पैर फंस जाने के कारण प्लेटफॉर्म से नीचे गिर गये. जब तक हल्ला हुआ और ट्रेन रोकी गयी, उनके दाहिने हाथ कलाई के ऊपर तक पहिया के नीचे कट चुका था. हॉस्पिटल तक हालांकि वह होश में थे, लेकिन दर्द और हताशा के कारण कुछ बोल नहीं पा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version