डुमरी थाना क्षेत्र स्थित कल्हाबार पंचायत के सेवाटांड़ की घटना
डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र स्थित कल्हाबार पंचायत के सेवाटांड़ में शनिवार की रात एक बोरिंग वाहन के धक्के से दो बिजली के पोल टूट गये. वहीं 11 हजार वोल्ट का तार टूट गया. इससे सेवाटांड़ समेत आसपास के गांव अंधेरे में डूब गये. हालांकि, रविवार की शाम तार जोड़ दिया गया. इधर पोल व तार टूटने से आक्रोशित गांव के लोगों ने बोरिंग वाहन को बंधक बना लिया.
इधर, खबर पाकर पुलिस गांव गयी और वाहन को मुक्त कराया. बताया जाता है कि उत्तराखंड की ओर से बोरिंग वाहन (केए 01एमपी 6447) डुमरी की ओर आ रहा था. तभी सेवाटांड़ के बजरंग बलि मंदिर के समीप 11 हजार वोल्ट के तार के नीचे लगा गार्ड वायर वाहन में फंस गया. वाहन के आगे बढ़ने पर गार्ड वायर के खींचने के कारण तार समेत बिजली के दो पोल टूट गये.