12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस : गिरिडीह, जमुआ व धनवार से 14 दावेदारों ने जमा किया बायोडाटा

कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर रविवार को दूसरे दिन भी जिला कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से उनका बायोडाटा संग्रह किया गया. रविवार को गिरिडीह, जमुआ व धनवार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों को अपना-अपना बायोडाटा जमा किया.

गिरिडीह.

कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर रविवार को दूसरे दिन भी जिला कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से उनका बायोडाटा संग्रह किया गया. रविवार को गिरिडीह, जमुआ व धनवार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों को अपना-अपना बायोडाटा जमा किया. प्रभारी के रूप में धनवार विस प्रभारी शशि मोहन सिंह, जमुआ विस प्रभारी अवधेश कुमार सिंह सहित जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश सचिव नरेश वर्मा आदि मौजूद थे. जिलाध्यक्ष ने बताया कि गिरिडीह विस क्षेत्र से दो, धनवार विस क्षेत्र से चार व जमुआ विस क्षेत्र से आठ दावेदारों ने अपना-अपना बायोडाटा जमा किया है. गिरिडीह विस क्षेत्र से कमलनयन सिंह व मदनलाल विश्वकर्मा, धनवार विस क्षेत्र से जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, करण यादव, मनोज राय व प्रमोद चौधरी और जमुआ विस क्षेत्र से मंजू कुमारी, राजेश तुरी, सीताराम पासवान, विनोद पासवान, धोकल दास, राम नारायण दास, अनिल चौधरी व भुनेश्वर सिंह आदि ने प्रभारी के समक्ष अपना बायोडाटा जमा किया है. इधर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिले के सभी छह विस क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले दावेदारों का बायोडाटा पूरी पारदर्शिता के साथ लिया जा रहा है. 26 अगस्त तक प्रभारी के माध्यम से इसे प्रदेश कार्यालय में जमा करा देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें