Giridih News:जिले के छह में 14 ने किया नामांकन पत्र दाखिल

Giridih News:जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को कुल 14 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. गिरिडीह से तीन, गांडेय से तीन, जमुआ से तीन, धनवार से एक, बगोदर से दो और डुमरी से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 11:04 PM
an image

जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को कुल 14 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. गिरिडीह से तीन, गांडेय से तीन, जमुआ से तीन, धनवार से एक, बगोदर से दो और डुमरी से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. गिरिडीह में कई राजनीतिक दल के प्रत्याशी जुलूस की शक्ल में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे. अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में गिरिडीह विधानसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया. जबकि, डीएसओ के कार्यालय में गांडेय विधानसभा, अपर समाहर्ता के कार्यालय में जमुआ के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जुलूस की शक्ल में आये लोग समाहरणालय परिसर के बाहर नारेबाजी भी कर रहे थे. वहीं, डुमरी अनुमंडल कार्यालय में डुमरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी, खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय में राजधनवार के प्रत्याशी और सरिया अनुमंडल में बगोदर के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

गिरिडीह

1. सुदिव्य कुमार-झामुमो

2. अनीशा सिन्हा-जेजेपी3. अरुंधति मिश्रा-बसपा

गांडेय

1. कल्पना मुर्मू सोरेन-झामुमो

2. मुनिया देवी-भाजपा3. शमीम अख्तर-जेजेपी

जमुआ

1. केदार हाजरा-जेएमएम2. डॉ मंजू कुमारी-भाजपा3. रोहित कुमार दास-जेएलकेएम

धनवार

1. राजकुमार यादव-भाकपा माले

बगोदर

1. नागेंद्र महतो-भाजपा2. चंद्रशेखर मंडल – निर्दलीय

डुमरी

1. इंद्रजीत कुमार जायसवाल-निर्दलीय2. जयराम कुमार महतो-जेएलकेएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version