दो बम के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बगोदर/हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के कोसी गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में सरिया पुलिस ने एक आरोपी को दो बम व बम बनाने की सुतली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को उसे गिरिडीह जेल भी भेज दिया गया है. आरोपी का नाम मिथलेश हाजरा है […]
बगोदर/हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के कोसी गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में सरिया पुलिस ने एक आरोपी को दो बम व बम बनाने की सुतली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को उसे गिरिडीह जेल भी भेज दिया गया है.
आरोपी का नाम मिथलेश हाजरा है वह जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी गांव का रहने वाला है. अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक वासुदेव पासवान व महेंद्र पासवान के बीच जमीन विवाद को लेकर सोमवार को मारपीट हुई थी. वासुदेव पासवान ने आवेदन देकर महेंद्र पासवान, मिथलेश हाजरा समेत आठ लोगों को आरोपी बनाया था.इन लोगों पर मामला दर्ज किया गया था.
पूर्व में दोनों पक्षों के बीच हुई थी सुलह : महेंद्र पासवान ने बताया कि पिछले कई वर्षो से वासुदेव पासवान के साथ एक एकड़ 94 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा था़ 18 जनवरी 2012 को सरिया सर्किल के इंस्पेक्टर ने दोनों पक्षों को सरिया थाना भी बुलाया था. इस बाबत दोनों पक्षों के बीच सहमति भी बनी थी. कुछ दिनों तक मामला शांत रहा़ उसके बाद महेंद्र पासवान द्वारा सोमवार को जमीन पर दखल किया गया़ जिसे मना किये जाने पर लाठी डंडे से मारपीट की गयी़ उन्होंने कहा कि दहशत फैलाने को लेकर जमुआ थाना से मिथलेश हाजरा को भी बुलाया गया था़ जिन्होंने बम फ ोड़ने का प्रयास भी किया था लेकिन मौके पर कई ग्रामीण पहुंच जाने से वह बम नहीं फोड़ सका. ग्रामीणों ने मिथलेश हाजरा को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
बिरनी में मारपीट, सात घायल :
बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के मझिलाडीह में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों के करीब सात लोग घायल हो गय़े घायलों में प्रथम पक्ष के केदार यादव, शांति देवी, चंदवा देवी, सबिया देवी, रामनारायण यादव तथा दूसरे पक्ष के लक्ष्मण यादव व काशी यादव शामिल है. दोनों ओर से बिरनी थाने में मारपीट को लेकर आवेदन भी दिया गया है.