मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत बकाया बिजली बिल माफी प्रमाणपत्र वितरण को ले शनिवार को गांडेय प्रखंड परिसर में शिविर का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री उर्जा खुशहाली योजना को लेकर आयोजित शिविर में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान करीब 1500 उपभोक्ताओं के बीच बिजली बिल माफी का प्रमाणपत्र वितरित किया गया.
मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ मधुसूदन मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री उर्जा खुशहाली योजना के तहत गरीब किसान समेत आमजनों का बिजली बिल माफ किया गया है. उपभोक्ताओं की सहुलियत के लिए गांडेय प्रखंड मुख्यालय परिसर में इस निमित्त शिविर का आयोजन कर लोगों के बीच बिजली बिल माफी का प्रमाणपत्र वितरण किया जा रहा है. मौके पर जेई राम सुन्दर राम, रोहित कुमार, छोटन सिंह, मानव बल कर्मी शम्भू वर्मा, उदय साव, जेम्स तिग्गा समेत सैकड़ो उपभोक्ता उपस्थित थे.प्रमाण पत्र खत्म होने पर हंगामा, 3 घंटे ही चला कैंप
बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र वितरण को लेकर शनिवार की सुबह 11 बजे से शिविर शुरू किया गया . प्रमाण पत्र लेने के लिए लोगों की लंबी कतार लग गयी. इस बीच घंटों कर गहमागहमी का माहौल रहा. इधर शिविर में करीब 2 बजे तक 1500 लोगों के बीच प्रमाण पत्र वितरण हुआ. इसके बाद प्रमाण पत्र खत्म हो जाने पर यहां हंगामा शुरू हो गया. इसके उपरांत विभागीय पदाधिकारी व कर्मी शिविर बंद करके चले गए. वहीं सैकड़ों उपभोक्ता शाम तक प्रमाण पत्र की आस में भटकते नजर आए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है