बोनस के लिए हड़ताल पर गये कर्मचारी

बोनस समेत अन्य मांगों को लेकर बनियाडीह कोलियरी अंतर्गत आउटसोर्सिग कंपनी के कर्मचारी बुधवार से हड़ताल पर चले गये हैं. इससे आउटसोर्सिग में कोयला उत्पादन कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है. गुरुवार को कोल फील्ड मजदूर यूनियन के सचिव शिवाजी सिंह, मनोज शर्मा समेत यूनियन के तमाम नेता ने कर्मियों की मांग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 4:27 AM

बोनस समेत अन्य मांगों को लेकर बनियाडीह कोलियरी अंतर्गत आउटसोर्सिग कंपनी के कर्मचारी बुधवार से हड़ताल पर चले गये हैं. इससे आउटसोर्सिग में कोयला उत्पादन कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है. गुरुवार को कोल फील्ड मजदूर यूनियन के सचिव शिवाजी सिंह, मनोज शर्मा समेत यूनियन के तमाम नेता ने कर्मियों की मांग को जायज बताते हुए इसे जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है. विदित हो कि सीसीएल द्वारा कबरीबाद माइंस के बगल में एचएससीएल को आउटसोर्सिग का कार्य दिया गया है. इस कार्य को पेटी कॉन्ट्रैक्ट में मां प्यारी इंटरप्राइजेज नामक कंपनी ने ले लिया है.

यहां के कर्मी इसी कंपनी के अधीन कार्य कर रहे हैं. हड़ताल पर गये कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तब तक उत्पादन कार्य ठप रहेगा. इस संबंध में ड्राइवर के पद पर कार्यरत मो. इम्तियाज ने बताया कि यहां के कामगारों को उनका वाजिब हक नहीं मिल रहा है. हमलोग कंपनी से बोनस की मांग कर रहे हैं, परंतु कोई सुनने वाला नहीं है. मुर्तजा अली ने कहा कि हमलोग बुधवार सेकेंड पाली से हड़ताल पर हैं. यहां पर सुरक्षा मानकों पर भी उल्लंघन किया जा रहा है. हक मांगने पर कंपनी द्वारा काम से हटाने की धमकी दी जाती है. मौके पर कर्मियों व मजदूरों ने कहा कि अधिकार के लिए उनलोगों की लड़ाई जारी रहेगी. मौके पर दुखी साव, उपेंद्र वर्मा, बासुदेव दास, वकील राय, राजेश वर्मा, इस्माईल अंसारी, महबूब अंसारी, सुरेंद्र यादव, विजय दास आदि कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version