तीन डाक्टर गायब मिले, वेतन कटा
गिरिडीह : गुरुवार को प्रशिक्षु आइएएस ए डोडे ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में अस्पताल के तीन डॉक्टर गायब मिले. श्री डोडे ने उनके एक दिन का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया है. श्री डोडे दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर अस्पताल पहुंचे. इससे चिकित्सक व कर्मचारियों में हड़कंप मच […]
गिरिडीह : गुरुवार को प्रशिक्षु आइएएस ए डोडे ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में अस्पताल के तीन डॉक्टर गायब मिले. श्री डोडे ने उनके एक दिन का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया है.
श्री डोडे दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर अस्पताल पहुंचे. इससे चिकित्सक व कर्मचारियों में हड़कंप मच गयी. श्री डोडे ने सदर अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति पंजी की जांच की. जांचोपरांत डॉ राजेश चंद्रा, डॉ आर पासवान व डॉ एएन मंडल अनुपस्थित पाये गये.
श्री डोडे ने सदर अस्पताल के प्रबंधक सुदील चंद्र से इस बाबत बातचीत की. हालांकि सदर अस्पताल के प्रबंधक इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाये. श्री डोडे ने सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी डांट पिलायी और भविष्य में सुधर जाने की चेतावनी दी.
ज्ञात रहे कि राष्ट्रपति शासन के दौरान भी सदर अस्पताल के वर्तमान व्यवस्था में बदलाव होता नहीं दिख रहा है. सिविल सर्जन डॉ चंद्रप्रकाश विभाकर दावा तो जरूर करते हैं कि स्थिति में बदलाव हो रहा है, लेकिन सदर अस्पताल के ओपीडी में साफ-सफाई की कमी, समय पर चिकित्सक व कर्मी के उपस्थित नहीं होना और रोगियों का उचित देखभाल नहीं होने के कारण अस्पताल की व्यवस्था आज भी प्रभावित होती दिख रही है.
समय-समय पर डीसी भी अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के लिए औचक निरीक्षण करते हैं. हालिया दिनों में डीसी ने अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक बुलाकर स्थिति में सुधार करने का निर्देश दिया था.