सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी झाविमो : पवन

चित्र परिचय: 2- बैठक करते झाविमो कार्यकर्ता राजधनवार. झाविमो धनवार प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन प्रखंड महामंत्री जिबरैल अंसारी ने किया. इस दौरान पंचायतों से पहुंचे पंचायत अध्यक्षों को पांच नवंबर तक सभी बूथों पर कमेटी गठन कर प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 12:40 PM

चित्र परिचय: 2- बैठक करते झाविमो कार्यकर्ता राजधनवार. झाविमो धनवार प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन प्रखंड महामंत्री जिबरैल अंसारी ने किया. इस दौरान पंचायतों से पहुंचे पंचायत अध्यक्षों को पांच नवंबर तक सभी बूथों पर कमेटी गठन कर प्रखंड को सूचित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही कुछ लोगों के पार्टी छोड़ने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी छोड़ने वाले नकारा लोग थे और उनके जाने से संगठन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. विधायक के जाने के बावजूद संगठन पर जब कोेई फर्क नहीं पड़ा तो अन्य लोगों के जाने से क्या होगा. बाबूलाल जी के नेतृत्व में पार्टी सभी सीटों में अकेले चुनाव लड़ेगी और अगला सीएम बाबूलाल जी ही होंगे. कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की गयी. मौके पर लखन राम, समशुल अंसारी, अनंत सिंह, अजीत साव, विजय कसेरा, राजेश गुप्ता, गोपाल वर्मा, उदय लाल साव, दिलीप पासवान, अर्जुन साव, मो सेराज, चंद्रदेव यादव आदि मौजूद थे.