सड़क दुर्घटना में तीन घायल

गिरिडीह. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा पुल के पास रविवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में करण सिंह उर्फ शंकर सिंह धनबाद के स्टील गेट का व दिलीप सिंह नावाडीह थाना क्षेत्र के शहरिया का रहने वाला बताया जा रहा है, वहीं तीसरे व्यक्ति के नाम का पता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 12:40 PM

गिरिडीह. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा पुल के पास रविवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में करण सिंह उर्फ शंकर सिंह धनबाद के स्टील गेट का व दिलीप सिंह नावाडीह थाना क्षेत्र के शहरिया का रहने वाला बताया जा रहा है, वहीं तीसरे व्यक्ति के नाम का पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि तीनों व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर गिरिडीह से डुमरी की ओर जा रहे थे. तिनकोनिया मोड़ से आगे बढ़ने के बाद बाइक चालक का संतुलन गड़बड़ा गया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बदडीहा निवासी सुमनलाल शर्मा ने पहले पुलिस को खबर दी. उसके बाद झामुमो नेता सुरेश मंडल के साथ मिल कर तीनों को एक ऑटो पर बैठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. इधर तीनों व्यक्ति नशे में धुत थे.