सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा ही विकल्प : बैठा

गांडेय मवि में भाजपा की बैठक संपन्नचित्र परिचय-गांडेय. राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए झारखंड में भाजपा ही एकमात्र विकल्प है. कार्यकर्ता घर-घर जायें और भाजपा सरकार की उपलब्ध्यिों को गिनाने का काम करें. यह बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सह जिप सदस्य अर्जुन बैठा ने कही. वे रविवार को गांडेय मवि में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 12:40 PM

गांडेय मवि में भाजपा की बैठक संपन्नचित्र परिचय-गांडेय. राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए झारखंड में भाजपा ही एकमात्र विकल्प है. कार्यकर्ता घर-घर जायें और भाजपा सरकार की उपलब्ध्यिों को गिनाने का काम करें. यह बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सह जिप सदस्य अर्जुन बैठा ने कही. वे रविवार को गांडेय मवि में आयोजित भाजपा की बैठक में बोल रहे थे. श्री बैठा ने कहा कि कार्यकर्ता बीते दिनों राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास द्वारा दिये गये टिप्स पर काम करें और विस चुनाव जीतने में महती भूमिका निभायें. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक ने दावा किया कि जिस तरह लोस चुनाव में नमो की लहर थी विस चुनाव में यह लहर तूफान में तब्दील होगी. बैठक को पूनम प्रकाश,जयप्रकाश वर्मा, प्रो. अरुण हाजरा, प्रकाश यादव आदि ने भी संबोधित किया. बैठक की अध्यक्षता भूषण वर्मा व संचालन भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने किया. बैठक में बड़कीटांड़, झरघट्टा, दासडीह, उदयपुर, चंपापुर, बरमसिया व गांडेय पंचायत के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र दिया गया. मौके पर भरतलाल शर्मा, एंथोनी स्वामी, हरिबोल पाठक, बाजो साव, एसबी ओझा, प्रकाश वर्मा, सुरेंद्र यादव, बैजनाथ राणा, प्यारी सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version