profilePicture

विधायक ने किया सुदूरवर्ती इलाकों का दौरा, सुनी समस्याएं

चित्र परिचय: 20-लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू होते विधायकगावां. विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने रविवार को प्रखंड के अमतरो व पसनौर के कई सुदूरवर्ती गांवों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी. क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक के साथ झाविस नेत्री कंचन कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता थे. इस दौरान विधायक ने प्रखंड के बरमसिया, ओड़पोड़ो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 12:40 PM

चित्र परिचय: 20-लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू होते विधायकगावां. विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने रविवार को प्रखंड के अमतरो व पसनौर के कई सुदूरवर्ती गांवों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी. क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक के साथ झाविस नेत्री कंचन कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता थे. इस दौरान विधायक ने प्रखंड के बरमसिया, ओड़पोड़ो, राजोखार, तिलैया, बलथरवा, खनियापहरी, अलगडीहा समेत कई गांवों का दौरा किया. विधायक ने बताया कि मेरे ही प्रयास से गावां से बरमसिया पिकेट तक की सड़क का कालीकरण संभव हो सका है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष पीडीएस दुकानों में प्रत्येक माह चावल नहीं मिलने की शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा कि दो-तीन माह में एक बार ही राशन का वितरण होता है, वहीं कई बुजुर्गों ने पेंशन नहीं मिलने की शिकायत भी विधायक से की. लोगों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ने कहा कि जल्द ही समस्याओं का निदान किया जायेगा. विधायक ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिली शिकायतों को वरीय पदाधिकारियों से अवगत कराया जायेगा. मौके पर शाहबुद्दीन, मंसूर आलम, अजय सिंह, शहादत हुसैन, मो मंजूर आलम, रामविलास मोदी, रामलखन पांडेय, एजाज अहमद, प्रदीप सिंह, मो. यूसुफ, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version