सरकारी कर्मियों को मिला चुनाव का प्रशिक्षण

गिरिडीह. पचंबा उच्च विद्यालय में सोमवार को सरकारी कर्मियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षकों ने मतदान पदाधिकारियों व पीठासीन पदाधिकारियों के कर्तव्य व अधिकार की विस्तार से जानकारी दी. उन्हें चुनौती मत, निवेदन मत पत्र, वोटिंग, मतदान परची निर्गत करने की जानकारी दी और कहा कि चुनाव के पूर्व सभी प्रतिनिधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:04 PM

गिरिडीह. पचंबा उच्च विद्यालय में सोमवार को सरकारी कर्मियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षकों ने मतदान पदाधिकारियों व पीठासीन पदाधिकारियों के कर्तव्य व अधिकार की विस्तार से जानकारी दी. उन्हें चुनौती मत, निवेदन मत पत्र, वोटिंग, मतदान परची निर्गत करने की जानकारी दी और कहा कि चुनाव के पूर्व सभी प्रतिनिधियों के बीच मॉकपोल कर परिणाम की जानकारी दें और इसके बाद मतदान शुरू करायें. प्रशिक्षकों ने सरकारी कर्मियों को इवीएम सील करने, प्रपत्र भरने व सामग्री को ब्रजगृह में जमा करने की भी जानकारी दी. मौके पर बीइइओ अबुल बफा, एपीओ अभिनव कुमार सिन्हा, उदय शंकर उपाध्याय, सलीम अंसारी, विकास त्रिवेदी, अमलेंदु सिंह, सदानंद प्रजापति, संजय वर्मा, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version