दो युवक चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाये

गिरिडीह. नगर थाना पुलिस ने कोल्डीहा स्थित सरकारी बस डीपो में चोरी करते दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया. पकड़े गये दोनों युवकों को नगर थाना कांड संख्या 369/14 भादवि की धारा 461, 379, 511 के तहत सोमवार को जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि रविवार की रात को अनि सोनू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:04 PM

गिरिडीह. नगर थाना पुलिस ने कोल्डीहा स्थित सरकारी बस डीपो में चोरी करते दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया. पकड़े गये दोनों युवकों को नगर थाना कांड संख्या 369/14 भादवि की धारा 461, 379, 511 के तहत सोमवार को जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि रविवार की रात को अनि सोनू कुमार चौधरी दलबल के साथ गश्त पर थे. इसी क्रम में गश्ती दल जब कोल्डीहा पहुंचा तो देखा कि पुराने सरकारी बस पड़ाव में कुछ चहल कदमी है. अनि श्री चौधरी को शक हुआ तो वे मौके पर जा पहुंचे. यहीं पर चोरी करते दो युवकों को पकड़ा गया. पकड़े गये युवकों से पूछताछ की गयी तो एक ने अपना नाम मो विक्की, पिता मो कल्लू निवासी जोगीटांड़ बताया, तो दूसरे युवक ने खुद को कोल्डीहा निवासी मो कमरूद्दीन का पुत्र मो कलाम बताया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. इधर बताया जाता है कि उक्त बस पड़ाव में जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. यही कारण है कि आये दिन इस स्थान पर चोरी होती रहती है. पहले भी इस स्थान पर खड़े कई पुराने वाहनों से चोरी हो चुकी है. बताया जाता है कि इस चोरी की शिकायत पर ही पुलिस ने इस इलाके में गश्त को तेज किया था.